OBC Reservation Bill: राज्यसभा से पास हुआ ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक, राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना बाकी

ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया। इससे पहले ये बिल लोकसभा से पारित हो गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून सत्र का यह पहला दिन है जब राज्यसभा में किसी बिल पर इतनी लंबी चर्चा हुई है।
अब राष्ट्रपति की मंजूरी बाकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा से भी ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक पक्ष और पूरे विपक्ष के साथ के बाद पास हो गया। अब बिल मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद ये कानून बन जाएगा। बिल पर लगभग सभी दलों ने एकमत होकर विधेयक का समर्थन किया। जिसे पास कर दिया गया।
कांग्रेस ने बिल का किया समर्थन
बता दें कि राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार के प्रस्ताव के बाद चर्चा हुई। पेश होते ही तुरंत बाद कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने विधेयक का समर्थन किया लेकिन तंज कसते हुए कहा कि ये विधेयक अर्थहीन है। सरकार ओबीसी बिल के जरिए राज्यों को एक कागजी दस्तावेज सौंप रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS