काम की बात: प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना 2021 के उद्देश्य, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

काम की बात: प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना 2021 के उद्देश्य, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
X
Kaam ki Baat: योजना के तहत किसानों की फसल को विशेष विमानों की सहायता से देश के एक स्थान से दूसरे स्थान तक समय से पहुंचाना अहम भूमिका है। जिससे किसान की फसल (crop) खराब होने से पहले उचित बाजार तक पहुंच सकेगा।

पीएम कृषि उड़ान योजना (PM Krishi Udan Yojana) का ऐलान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने केंद्रीय बजट 2020-21 (Union Budget 2020-21) पेश करते हुए किया था। किसान उड़ान योजना (Kisan Udaan Yojana) के तहत किसानों और कृषि उत्पादों को परिवहन में सहायता उपलब्ध कराना इस योजना का अहम उद्देश्य है।

योजना के तहत किसानों की फसल को विशेष विमानों की सहायता से देश के एक स्थान से दूसरे स्थान तक समय से पहुंचाना अहम भूमिका है। जिससे किसान की फसल (crop) खराब होने से पहले उचित बाजार तक पहुंच सकेगा। परिणाम स्वरूप किसानों की आय में वृद्धि होगी जिससे केंद्र सरकार (Central Government) की घोषणा कृषि के आय को दुगनी करने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना 2021 के उद्देश्य

* इस योजना की शुरुआत किसानों (Farmers) को उनकी फसल पर उचित कीमत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। हमारे देश के अधिकतर किसान कृषि (Farms) पर ही निर्भर करते हैं ऐसे में उनका फसल बर्बाद ना हो कर उचित मंडी तक समय से पहुंच जाएं तो उन्हें फसल पर अच्छी खासी कीमत मिल सकती है। और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए ये योजना 2021 में शुरुआत की गई है।

* कृषि उड़ान योजना के माध्यम से किसानों की आय को दो गुना करने में बहुत मदद मिलेगी।

* इस योजना के माध्यम से किसानों के उत्पादों को समय से एक निश्चित और बड़ा बाजार उपलब्ध हो सकेगा।

* प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना का लाभ देश (India) के सभी किसानों को प्रदान किया जाएगा साथ ही इस योजना (scheme) का लाभ लेकर किसान कृषि क्षेत्र (Farmer Agricultural Area) से ही अच्छी खासी धनराशि इकट्ठा कर पाएंगे। जिससे उनका जीवन यापन सरलता से हो पाएगा।

* योजना के माध्यम किसानों के फसल को ना केवल भारत के यानी नेशनल बाजार (national market) ही उपलब्ध हो पाएंगे बल्कि किसानों के फसल को अंतरराष्ट्रीय बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

देश के जो भी इच्छुक किसान पीएम कृषि उड़ान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा तभी उन्हें कृषि उड़ान योजना 2021 का लाभ मिल पाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको पहले आपको पीएम किसान उड़ान स्कीम (PM Krishi Udaan Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। क्लिक करें..

Tags

Next Story