Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में एक्शन, साउथ ईस्टर्न रेलवे की GM अर्चना जोशी को पद से हटाया

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को करीब एक महीने का समय हो गया है। सरकार ने दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया है। उनकी जगह भारतीय रेलवे विभाग के अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा को नए महाप्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जून के महीने में हुआ बालासोर रेल हादसा
ओडिशा के बालासोर में 2 जून को भीषण रेल हादसा हुआ था। शाम के 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे उसके ज्यादातर डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उसी समय वहां से बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस गुजर रही थी। इस दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले डिब्बों पर पलट गए थे। इस हादसे में 291 लोगों ने जान गंवा दी और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह हादसा बालासोर स्टेशन के पास वाले इलाके बाहानगा में हुआ था।
रेलवे आयोग ने रेलवे बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 29 जून को बताया कि बालासोर रेल हादसे की जांच की जा रही है। रेलवे सुरक्षा आयोग (CRS) ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट दे दी है। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने रिपोर्ट के निष्कर्षों पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट में क्या कुछ बताया गया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- Maharashtra Bus Fire: समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस में आग, 26 लोग जिंदा जले
सीआरएस और सीबीआई भी इस हादसे की जांच करने जुटी हुई है। हादसे के बाद से रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के कई शीर्ष अधिकारियों का दूसरी जगह ट्रांसफर किया है, जिनके क्षेत्राधिकार में यह हादसा हुआ था। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना के कारण तौर सिग्नल प्रणाली में लापरवाही हस्तक्षेप का संकेत मिला था। बालासोर ट्रेन हादसे की CBI जांच की निगरानी कर रहे वरिष्ठ IPS अधिकारी विप्लव कुमार चौधरी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। वहीं, विप्लव चौधरी को सीबीआई में संयुक्त निदेशक के तौर पर डेढ़ साल का सेवा विस्तार बढ़ा दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS