Odisha: बालासोर में ट्रेन हादसा टला, कोयले से लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

Odisha: बालासोर में ट्रेन हादसा टला, कोयले से लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग
X
Odisha के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे (Train Accident) को लेकर एक सप्ताह का समय ही गुजरा है। वहीं, आज इसी जिले में एक और नया मामला सामने आया है। बालासोर के रूपसा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी (Good Train) में आग (Fire) लग गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

ओडिशा (Odisha) में तिहरे रेल हादसे (Train Accident) को अभी एक सप्ताह का ही समय गुजरा है कि इसी बीच राज्य में एक और ट्रेन में आग लगने का मामला सामने आया है। यह मामला ओडिशा के बालासोर जिले (Balasore District) के रूपसा रेलवे स्टेशन (Rupsa Station) का है, जहां पर अचानक से एक मालगाड़ी (Good Train) की बोगी में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, इसी वजह से समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोयले से लदी मालगाड़ी रूपसा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने इसकी एक बोगी में धुआं निकते हुए देखा था। इसकी जानकारी तुरंत बालासोर जिले के फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। जानकारी मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, इस मालगाड़ी में आग की घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच करने मे जुट गए हैं।

Also Read: Odisha Train Accident: ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी डिरेल, तमिलनाडु में भी टला हादसा

बता दे कि बीते 2 जून यानि की शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर जिले में तिहरे रेल हादसे में तकरीबन 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। वहीं, 1100 से अधिक लोग घायल थे। अभी भी कुछ पीड़ित जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद जाजपुर में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई मजदूरों ने बारिश से बचने के लिए मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी लेकिन अचानक से मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को यहां से निकलने का समय नहीं मिल सका था। इसमें तकरीबन 6 लोगों की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story