Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले (Balasore District) में हुए बड़े ट्रेन हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्थिति की समीक्षा को लेकर एक बैठक की है। इसमें अब तक हुए राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी भी ली है। इस बैठक में रेलवे के सभी बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। हादसे में मरने वालों की संख्या अभी तक 288 पहुंच चुकी है और घायलों की संख्या तकरीबन 900 से अधिक है। राहत एवं बचाव (Rescue Operation) के लिए दुर्घटना वाली जगह पर एनडीआरएफ, भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और राज्य आपदा राहत बल भी तेजी के साथ राहत एवं बचाव के कार्य में लगी हुई है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/iPP5SGAZFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) भी आज घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं। साथ ही, नवीन पटनायक ने घायल लोगों का अस्पताल में हाल-चाल भी जाना। रेल मंत्री ने घटनास्थल पर कहा कि घायल लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी औप इस दुर्घटना के लिए उच्च स्तरीय कमेटी के द्वारा जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। इससे पहले भी बड़े रेल हादसे हुए हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें...
Also Read: Odisha में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी-एक्सप्रेस आपस में टकराईं, 60 की मौत और 350 से अधिक घायल
आज शाम तक पूरा हो जाएगा बचाव अभियान
NDRF के डीजी अतुल करवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि हादसे वाली जगह पर एनडीआरएफ (NDRF) की 9 टीमें भी तैनात हैं। साथ ही, कहा कि घटना के कुछ देर बाद ही हमारी रेस्कयू टीम मौके पर पहुंच गई थी। इस समय लोगों को रेस्क्यू करने में तकरीबन 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं। अतुल करवाल ने यह भी बताया कि आज शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की संभावना है।
घायलों को स्थानीय लोगों ने किया रक्तदान
इस रेल हादसे (Train Accident) ने देश को हिला कर रख दिया है। बालासोर रेल हादसे में घायलों की मदद करने के लिए स्थानीय लोग आगे आए हैं। वे लोग घायलों को रक्तदान (Blood Donation) करने के लिए जिले के अस्पतालत में जा रहे हैं। कई लोगों की स्थिति बेहद ही गंभीर है, इसलिए उनके खून की बेहद आवश्यकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS