नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, इन मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी

ओडिशा विधानसभा (Odisha Legislative Assembly) के अध्यक्ष और दो मंत्रियों के पद छोड़ने के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) सोमवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटनायक राज्य के सीएम के रूप में अपने पांचवें कार्यकाल के दौरान दूसरी बार मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही, नए मंत्रियों के लोक सेवा भवन में शपथ लेने की उम्मीद है।
नए मंत्रियों के शपथ लेने की तैयारी जारी है। इसी के साथ ही, राज्यपाल गणेशी लाल (Ganeshi Lal) इस समय अपने गृह राज्य हरियाणा के दौरे पर हैं और सोमवार को उनके वापस लौटने की उम्मीद है। हालांकि, राज्य के अधिकारियों द्वारा उनसे अनुरोध किया गया कि वह रविवार को ही राज्य में वापस आ जाएं। बीते सप्ताह ही स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश और श्रम मंत्री श्रीकांत साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जनवरी माह में स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की मौत बाद, उनका पद भी रिक्त बना हुआ है। उस पद पर किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियों में तेजी लाई गई है।
Odisha cabinet reshuffle to take place tomorrow. Oath-taking ceremony of the new ministers will be held at the Convention Centre of Lok Seva Bhavan in Bhubaneswar.
— ANI (@ANI) May 21, 2023
Also Read: PM Modi से मिले CM नवीन पटनायक, तीसरे मोर्चे की संभावना से किया इंकार
पिछले साल जून में भी सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था। वर्तमान समय में ओडिशा की मंत्रिपरिषद में 22 मंत्रियों की जगह केवल 19 मंत्री ही हैं। इसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में अध्यक्ष पद की दौड़ में प्रफुल्ल सामल, देबी प्रसाद मिश्रा, अमर प्रसाद सतपथी और बद्री नारायण पात्र शामिल हैं। बीजू जनता दल की नवनिर्वाचित विधायक और ओडिशा के दिवंगत मंत्री नाबा किशोर दास (Naba Das) की बेटी दीपाली दास ने झारसुगुड़ा की सीट से उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इस मंत्रिमंडल में शामिल होने के उनके आसार कम ही नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS