Russia Ukraine War: ओडिशा सीएम ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, यूक्रेन से लौटे छात्रों के लिए की ये मांग

यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध की वजह से भारत लौटे छात्रों के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पहले दिग्गविजय सिंह और अब ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखा है और मांग की है कि छात्रों की पढ़ाई को आगे जारी रखा जाए और इसके लिए मंत्रालयों से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा। इस पत्र में सीएम ने कहा है कि यूक्रेन में जारी संकट के बीच भारत लौटे मेडिकल छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और संबंधित मंत्रालयों के हस्तक्षेप का अनुरोध किया जाए। यूक्रेन में युद्ध के कारण जिन भारतीय मेडिकल छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई थी, सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले।
पीएम को लिखे पत्र में ओडिशा के सीएम ने लिखा कि यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए ओडिशा और भारत के अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में मेडिकल छात्रों को घर वापस जाना पड़ा। यूक्रेन में संकट पैदा होने के बाद पढ़ाई कर चुके और पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशीप जारी रखना असंभव था।
आगे कहा कि यह एक अभूतपूर्व संकट है, जिसमें कई हजारों छात्र और छात्रों के करियर को बाधित किया है। इसलिए मैं राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और संबंधित मंत्रालयों के साथ आपके तत्काल हस्तक्षेप के लिए अनुरोध करता हूं। ताकि भारत में मेडिकल कॉलेजों में उनकी पढ़ाई को जारी रखा जाए और उनकी पढ़ाई भी बाधित न हो। उन्होंने कहा है कि ओडिशा सरकार आपको अपना पूरा समर्थन देने को तैयार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS