Cyclone Yaas: ओडिशा सीएम ने राज्य गृह मंत्री को बालासोर पहुंचने का दिया आदेश, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

चक्रवाती तूफान यास का असर ओडिशा में दिखने लगा है। ओडिशा के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। आशंका है कि बालासोर में तूफान तबाही मचा सकता है। बालासोर तट पर चक्रवात यास के मद्देनज़र ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के गृह मंत्री दिब्यशंकर मिश्रा को आज बालासोर पहुंचने और वहीं रहकर स्थिति की निगरानी के लिए निर्देश दिया है।
वहीं ओडिशा में भद्रक जिले के चंदाबली और नैकनिदिही से कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि तूफान के कहर से बचाने के लिए ओडिशा पुलिस शिशुओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है महिलाओं और अन्य स्थानीय लोगों को सुरक्षा के लिए मार्गदर्शन कर रही है।
10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भुवनेश्वर में आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि तीव्र चक्रवाती तूफान यास की वर्तमान स्थिति पूर्व मध्य और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में है। पिछले 6 घंटो के दौरान यह उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
इन जगहों पर लैंडफॉल होने की आशंका
यह पाराद्वीप के दक्षिण और दक्षिण पू्र्वी दिशा में 320 किलोमीटर और बालासोर के दक्षिण, दक्षिण पूर्व में 430 किलोमीटर है। कल दोपहर इसके पाराद्वीप और सागर द्वीप और चांदबाली और धामरा के बीच लैंडफॉल होने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया
केंद्रपाड़ा, भद्रक, जगतसिंहपुर, बालासोर में आज और कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और रेड अलर्ट जारी किया गया है। मयूरभंज, जाजपुर, कटक, खोरदा और पुरी में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना। इनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि चक्रवात यास के मद्देनज़र पारादीप में एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS