ओडिशा: दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा तो दुल्हन ने ससुराल में दिया धरना, मां बोली- मेरी बेटी क्या इस्तेमाल....

ओडिशा के बेरहामपुर में एक महिला ने अपनी मां के साथ दुल्हन की पोशाक पहनकर अपने दूल्हे के घर के बाहर धरना दिया। दुल्हन ने आरोप है कि शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर उसके घर नहीं पहुंचा। इसलिए उसे सीधे उसके घर आना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिंपल डैश और सुमीत साहू ने कुछ समय पहले एक मैरिज रजिस्ट्रार के कार्यालय में कानूनी रूप से शादी की थी। परिवारों ने सोमवार को सीमित मेहमानों की उपस्थिति में हिंदू रीति-रिवाजों के माध्यम से शादी करने का फैसला किया था।
हालांकि, जब डिंपल और उनका परिवार विवाह स्थल पर पहुंचा तो वहां दूल्हे और उसके परिवार का कोई पता नहीं चला। महिला के परिजनों ने कई घंटों तक इंतजार किया, बार-बार कॉल और मैसेज भी किए लेकन कोई जवाब नहीं मिला। इसके डिंपल डैश और उसकी मां ने सीधे तौर पर लड़के के घर जाकर धरना देने लगी। धरने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मां बेटी को समझाने की कोशिश की। लेकिन डिंपल और उनकी मां ने पुलिस पर मामले पर चुप रहने के लिए दूल्हे के परिवार से रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया।
इस मामले पर बरहामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पिनाक मिश्रा ने कहा कि पूर्व भी महिला संबंधित मामले में महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा चुकी है। एफआईआर में उल्लिखित व्यक्तियों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके हैं। बाद में दूल्हे के परिवार ने भी दुल्हन के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उसी पर अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया। पुलिस की कथित निष्क्रियता के बारे में पूछे जाने पर एसपी पिनक मिश्रा ने कहा कि जब कोई मामला विचाराधीन होता है, तो पुलिस की भूमिका प्रतिबंधित हो जाती है। हम कोर्ट के निर्देश के अनुसार काम करेंगे।
वहीं डिंपल डैश का कहना है कि हमने 7 सितंबर 2020 को कोर्ट मैरिज किया था। मेरे ससुराल वाले पहले दिन से ही मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, उन्होंने मुझे एक बार ऊपर के कमरे में बंद भी कर दिया। पहले मेरे पति ने मेरा साथ दिया। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, मेरे पति ने मेरा साथ छोड़कर अपने परिवार का साथ देना शुरू कर दिया। जिसके बाद हमने महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
उसके बाद मेरे ससुर मेरे घर आए और कहा कि हम सारी कड़वाहट को भुलाकर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी समारोह आयोजित करें। 22 नवंबर की शादी तय गई थी। लेकिन वे बारात लेकर नहीं आए। जिस वजह से हम उनके घर आने को मजबूर हुए। वहीं डिंपल की मां ने कहा सुमीत ने मेरी बेटी का यौन शोषण किया और अब वह शादी के लिए नहीं आया है। क्या मेरी बेटी इस परिवार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली और फेंकने वाली वस्तु है क्या?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS