Odisha Train Accident: रेल हादसे पर विपक्ष के सवाल, माया-ममता समेत नेताओं ने लगाए आरोप

ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा पूरा फोकस रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) पर है। रेल मंत्री ने आगे कहा कि बालासोर रेल हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। रेल सेफ्टी कमिश्नर (Rail Safety Commissioner) को भी हादसे की जांच के लिए कहा गया है।
विपक्षी नेताओं ने जताया दु:ख
ओडिशा रेल हादसे पर विपक्ष के कई नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को सोचना चाहिए कि हादसा क्यों हुआ। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने टिप्पणी की और कहा कि यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। अगर ट्रेन के अंदर टक्कर रोधी उपकरण होता, तो यह हादसा नहीं होता।
राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ओडिशा रेल हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भगवान जगन्नाथ सबकी सुरक्षा करें।
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार से व्यथित हूं। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि ओडिशा रेल हादसा बहुत बड़ी लापरवाही के कारण हुआ है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने दुख जताते हुए कहा कि ओडिशा रेल हादसा भारतीय रेल की सिग्नल प्रणाली पर प्रश्न उठा रहा है।
Also read- Odisha Train Accident: पीएम मोदी करेंगे घटनास्थल का दौरा, यहां पढ़ें पूरा प्लान
घटनास्थल पर मौजूद हैं रेलमंत्री
बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों का आंकड़ा 900 के करीब पहुंच चुका है, जिनका इलाज बालासोर, कटक और पास के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर तमाम अधिकारियों से हादसे की जानकारी ले रहे हैं। आर्मी, एयरफोर्स और एनडीआरएफ सहित कई टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। ट्रेन के अंदर इमरजेंसी अलार्म अभी भी बज रहा है। कहा जा रहा है कि बोगियों में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है।
Also read- Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिए ये अहम निर्देश
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS