आज का मौसम: ओडिशा में अगले 24 घंटे तक बारिश को लेकर 30 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उड़ीसा राज्य के लिए अगले 24 घंटे तक अलर्ट जारी कर दिया है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की वजह से उड़ीसा राज्य में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा कि इस बार राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बरसात हुई।
बंगाल की खाड़ी मेट कम दबाव वाला क्षेत्र उत्तर तटीय ओडिशा और पड़ोसी क्षेत्रों में स्थित है। पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 के दौरान भारी बारिश हो सकती है। 19 अगस्त को ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्व मध्य प्रदेश में अलवर जॉब पर जमकर बरसात हुई।
कई राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा ने 22 अगस्त और 23 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में भी इसी तरह बारिश की भविष्यवाणी की है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हो गया।
प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उड़ीसा के कई जिलों जैसे देवगढ़, अनुगुल, नवरंगपुर, बलांगीर में भारी बारिश हो सकती है। वही इन जिलों के लिए मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट को जारी कर दिया है। इसके अलावा भद्रक जाजपुर जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश से नुकसान
वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश की वजह से राज्य में कई जगहों पर भारी नुकसान की खबरें भी आ रहे हैं। वहीं ब्रह्मगिरी में भारी बारिश के वजह से एक लकड़ी का पुल पानी में बह गया और कई नदियों में उनकी वजह से पानी भर गया है। बारिश के कारण फसलें बर्बाद हो गई है। बैतरणी नदी आखुआपदा में खतरे के निशान के आस-पास पहुंच गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS