ओडिशा: कंधमाला में संदिग्ध माओवादियों ने सड़क निर्माण उपकरण में आग लगाई, घटनास्थल पर छोड़े पोस्टर

ओडिशा (Odisha) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (three-tier panchayat elections) कराने के विरोध में संदिग्ध माओवादियों (Suspected Maoists) ने कंधमाल (Kandhamal) जिले में दो सड़क निर्माण उपकरणों में आग लगा दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार रात फिरिंगिया थाना क्षेत्र के कियामुंडा गांव की है।
फिरिंगिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक पी श्यामसुंदर राव ने कहा कि निर्माण कार्य एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के कालाहांडी-कंधमाल-बौध-नयागढ़ (केकेबीएन) डिवीजन के सदस्य होने के संदेह में उग्रवादी आधी रात के करीब निर्माण स्थल पर पहुंचे और उपकरणों में आग लगा दी।
राव ने कहा कि कुछ हाथ से लिखे माओवादी पोस्टर भी घटनास्थल पर मिले हैं। पोस्टर में ग्रामीणों से आगामी पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने, क्षेत्र और जिले में सीआरपीएफ शिविरों को वापस लेने और मजदूरों को पर्याप्त मजदूरी का भुगतान करने की अपील की गई है। आगे की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पंचायत चुनाव पांच चरणों में 16 फरवरी से 24 फरवरी के बीच होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS