BJP विधायक जयनारायण मिश्रा ने महिला पुलिसकर्मी को डकैत बताया, फिर करने लगे हाथापाई, देखें वीडियो

- ओडिशा के बीजेपी विधायक ने महिला पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज कर उसे थप्पड़ मारा है। यह घटना तब हुई, जब बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्टर परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। पढ़ें आखिर मंत्री जी को क्यों आया गुस्सा...
ओडिशा के संबलपुर जिले से महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। यहां भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ने एक महिला पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की है। विधायक जयनारायण बुधवार को संबलपुर में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इसी दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ विवाद होने के बाद विधायक ने उन्हें धक्का दे दिया। इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, विधायक ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि धनुपाली थाना इंचार्ज अनीता प्रधान ने ही मुझे धक्का मारा था।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इंस्पेक्टर प्रधान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कलेक्टर के परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मैंने कार्यकर्ताओं को परिसर में घुसने से रोक दिया। तभी बीजेपी विधायक जयनारायण मेरे सामने आ गए और मुझसे पूछने लगे की मैं कौन हूं। फिर जब मैंने अपनी पहचान बताई तो विधायक ने मेरे उपर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए मुझे डकैत कहा। मैंने उनसे पूछा कि वह मुझपर झूठा आरोप क्यों लगा रहे हैं, तो उन्होंने मेरा चेहरा पकड़ कर धक्का दे दिया।
भाजपा विधायक ने दी ये सफाई
भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि महिला पुलिस भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी। इसके बाद मैंने पुलिस से पूछा कि क्या मामला है, तो उसने मेरे पैर पर मार दिया। विधायक ने आगे कहा कि जब मैंने बैरिकेड ही पार नहीं किए तो इंस्पेक्टर को धक्का कैसे मार सकता हूं। वहीं, ओडिशा पुलिस सर्विस एसोसिएशन ने मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर DIG से बात की है। संबलपुर SP बी गंगाधर ने मामले में कहा कि घटना की फील्ड रिपोर्ट मांगी है। मामले की गहराई से जांच की जाएगी।
जयनारायण पर पहले से 14 मामले दर्ज- BJD
BJD की प्रवक्ता श्रीमयी मिश्रा ने बीजेपी विधायक द्वारा किए की निंदा करते हुए कहा कि जयनारायण मिश्रा पहले से एक अपराधी है। उनके खिलाफ हत्या सहित कई मामलों में कुल 14 मामले दर्ज हैं। वह अक्सर लोगों को धमकाते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। इसलिए वह जेल भी जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS