सास के द्वार नहीं पहुंच सकी दुल्हन और दूल्हे को मिला जीवन भर का गम

ओडिशा के सोनपुर (Sonpur) से एक बड़ी की दुखद खबर सामने आई है। जहां एक तरफ दुल्हन (Bride) पक्ष लड़की की विदाई (Farewell) कर रहा था। दूसरी ओर बाराती भी दुल्हन की विदाई को लेकर उत्सुक थे। इसी वक्त अचानक रोते हुए दुल्हन को दिल का दौरा पड़ गया। जिसके चलते दोनों पक्षों में घोर मातम छा गया है। लेकिन शादी समारोह में इसके बाद जो हुआ वह सबको हैरान करने वाला था। विदाई (Farewell) में दुल्हन इतना रोई कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत (Death) हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनपुर (Sonpur of Odisha) में शुक्रवार को एक शादी समारोह की खुशी अचानक मातम में बदल गई। जुलांडा गांव के मुरली साहू की बेटी रोजी की शादी बलांगीर जिले के टेटलगांव निवासी बिसीकेसन के साथ हुई। जब उसकी विदाई हो रही थी तो दुल्हन लगातार रो रही थी फिर अचानक वह बेहोश हो गई और जमीन पर गिर गई। मौके पर मौजूद परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उसके हाथों की मालिश की और चेहरे पर पानी छिड़क कर उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन उसे होश में लाने के सभी प्रयास विफल हो गए।
घर वाले रोजी को तुरंत डूंगुरिपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने बताया कि उसको दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा है जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया।
युवती की मौत की खबर के बाद इलाके में लोग हैरान भी हैं और दुखी भी। बताया जा रहा है रोजी काफी तनाव में थी क्योंकि कुछ महीने पहले ही उसके पिता की मौत हुई थी। उसके मामा और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस विवाह का आयोजन किया था। जहां सब लोग उसके घर बसने की खुशी मना रहे थे वहीं अब मातम पसरा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS