Odisha: दोस्तों ने शख्स के Private Parts में डाला स्टील का गिलास, 10 दिन बाद...

ओडिशा (Odisha) के डॉक्टरों ने एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MKCG Medical College and Hospital) में सर्जरी कर शख्स की आंत से स्टील (Steel Glass) का गिलास निकाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिलास को उसके दोस्त ने उस समय उसके प्राइवेट पार्ट (Anus- गुदा) में डाल दिया था जब वह नशे की हालत में था। सर्जनों के एक समूह ने सफलतापूर्वक सर्जरी करके शख्स की जान बचा ला ली।
गुजरात के सूरत में काम करने वाले 45 वर्षीय कृष्णा राउत 10 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान उसके दोस्तों ने नशे में होने पर उसकी गुदा के अंदर स्टील का गिलास डाल दिया। हालांकि राउत को अगले दिन से ही पेट के निचले हिस्से में दर्द होने लगा। लेकिन शख्स ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी। जैसे ही दर्द असहनीय हो गया, वह सूरत छोड़कर गंजम में अपने गांव लौट आया।
जैसे ही वह अपने गांव पहुंचा उसके पेट में सूजन आ गई और वह शौच करने में असमर्थ हो गया। अपने परिवार के सदस्यों की सलाह पर राउत एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जांच के लिए गए। डॉक्टरों ने उसे एक्स-रे कराने की सलाह दी। जब डॉक्टर्स ने एक्सरा देखा तो डॉक्टर आंत के अंदर गिलास देखकर हैरान हो गए।
डॉक्टरों ने पहले मलाशय के माध्यम से कांच को निकालने का प्रयास किया। हालांकि, काफी प्रयासों के भी जब गिलास नहीं निकला तो उन्होंने राउत को सर्जरी की सलाह दी। अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर चरण पांडा की सलाह पर सहायक प्रोफेसर संजीत कुमार नायक, डॉ सुब्रत बराल, डॉ सत्यस्वरूप और डॉ प्रतिभा सहित डॉक्टरों की एक टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी कर स्टील के गिलास को निकाल दिया। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि सर्जरी के बाद व्यक्ति की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS