ओडिशा: सड़क हादसे में एक अधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मियों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

ओडिशा: सड़क हादसे में एक अधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मियों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
X
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा उस समय हुआ जब 40 से 45 सुरक्षाकर्मियों को लेकर एक बस पापदहांडी से कोसागुमुडा जा रही थी।

ओडिशा (Odisha) के नबरंगपुर जिले के पापदहांडी पुलिस सीमा (Papdahandi Police Limits) के तहत सोरिसपदार (Sorisapdar) में बस के पलट जाने से कम से कम तीन पुलिसकर्मियों की मौत (Three Policemen Killed) हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को पापदहांडी सीएचसी (Papdahandi CHC) और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा उस समय हुआ जब 40 से 45 सुरक्षाकर्मियों को लेकर एक बस पापदहांडी से कोसागुमुडा जा रही थी। इस दौरान बस सड़क से फिसलने लगी। बस ड्राइवर के ब्रेक लगाने के बावजूद बस फिसलती हुई 15 फीट नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने तक तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान रवि बिसोई, सीएच सेसा राव और जगबंधु गौड़ा के रूप में हुई है।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नबरंगपुर जिले के पापदहांडी सोरिसपदार के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में पंचायत चुनाव में शामिल एक पुलिस अधिकारी की मौत हो जाने से मुझे बहुत दुख हुआ है। मैं घायल पुलिसकर्यिों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईश्वर शोक की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को असीम धैर्य और साहस प्रदान करें।

Tags

Next Story