ओडिशा: नुआपाड़ा में जंगली भालू ने तीन लोगों को मार डाला, गुस्साए ग्रामीणों ने जंगली जानवर को...

ओडिशा (Odisha) के नुआपाड़ा जिले (Nuapada district) में शनिवार को जंगली भालू ने हमला करके तीन लोगों को मार डाला। इसके अलावा जंगली भालू (Wild Bear) के हमले से दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले से गुस्साए लोगों ने ढूंढकर जंगली जानवार को भी मार डाला। रिपोर्ट के अनुसार, हमले में घायल हुए दोनों लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही नुआपाड़ा वन विभाग के अधिकारी स्थानीय दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद किया।
गांव के तीन लोग खेतों में अपना काम करने पहुंचे थे
सूत्रों के मुताबिक, नुआपाड़ा जिले के एक गांव के तीन लोग खेतों में अपना काम करने गए थे। लेकिन जब वे शाम तक नहीं लौटे तो ग्रामीणों ने उन्हें खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।
गुस्साए ग्रामीणों ने जंगली जानवार को उतारा मौत के घाट
इस दौरान तलाशी दल के दो सदस्यों पर भी जंगली जानवर (भालू) ने हमला किया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीण एकत्र हो गए और जानवर को पीट-पीट कर मार डाला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS