Odisha Train Accident: सुवेंदु का ममता पर बड़ा आरोप, बोले- रेल हादसे के पीछे TMC की साजिश

Odisha Train Accident: सुवेंदु का ममता पर बड़ा आरोप, बोले- रेल हादसे के पीछे TMC की साजिश
X
Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने टीएमसी पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रेल हादसे की यह घटना टीएमसी की बहुत बड़ी साजिश है।

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे (Odisha Train Accident) को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह घटना टीएमसी की साजिश है और इन लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेल अधिकारियों के फोन को टेप किया और ट्विटर पर डाल दिया। इस मामले पर टीएमसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी अपना मानसिक दिमागी संतुलन को खो बैठे हैं।

सुवेंदु अधिकारी ने लगाए बड़े आरोप

सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों रेल अधिकारी के बीच हुई बातचीत की जानकारी इन लोगों को कैसे मिली। इसके पीछे एक बहुत बड़ी साजिश है। इसमे बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी का हाथ है। रेलवे अधिकारियों के बीच बातचीत कैसे लीक हुई इस बात की जानकारी भी सीबीआई (CBI) की जांच में मिलनी चाहिए। अगर यह सामने नहीं आता है, तो मैं कोर्ट जाऊंगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। देश को बदनाम नहीं करना चाहिए। ऐसा कोई भी मुख्यमंत्री नहीं करता है।

Also Read: Odisha Train Accident: रेलवे ट्रैक पर फिर दौड़ीं ट्रेनेंं, अब तक गुजरीं ये बड़ी एक्सप्रेस

टीएमसी ने दिया आरोपों का जवाब

सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के आरोपों पर टीएमसी ने जवाब देते हुए कहा कि सुवेंदु अधिकारी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे (Odisha Train Accident) को लेकर टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी लगातार बीजेपी पर हमला कर रही हैं। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार हादसे में मारे गए लोगों का आकंड़ा छिपा रही है। साथ ही, केंद्र के द्वारा उनके परिजनों को कोई नौकरी भी ना देने के लिए खफा है। ममता बनर्जी ने खुद ही अब नौकरी देने का ऐलान किया है। ओडिशा के रेल हादसे में मारे गए 101 लोगों के शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और 55 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags

Next Story