Odisha Train Accident: अब ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी डिरेल, तमिलनाडु में भी टला हादसा

Odisha Train Accident: ओडिशा में एक और ट्रेन हादसे की जानकारी सामने आ रही है। ओडिशा (Odisha) के बरगढ़ (Bargarh) में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। इसके पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हालांकि, हादसे में किसी के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्थानीय रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे हैं। उधर, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी एक चलती ट्रेन की बोगी में दरार आ जाने की सूचना मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बरगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक और मालगाड़ी (Good Train) पटरी से उतर गई। मालगाड़ी डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। इस मालगाड़ी में चूना पत्थर ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। डूंगरी चूना पत्थर की खदानों और बरगढ़ के सीमेंट प्लांट के बीच एक निजी नैरो गेज रेल लाइन है। साथ ही, ये भारतीय रेलवे प्रणाली से जुड़े नहीं हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा कि ओडिशा (Odisha) के बरगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री है, जो इस मालगाड़ी का संचालन करती है। उसके कुछ डिब्बे डिरेल हो गए हैं। इसमें रेलवे की कोई भी भूमिका नहीं है।
#WATCH | Some wagons of a goods train operated by a private cement factory derailed inside the factory premises near Mendhapali of Bargarh district in Odisha. There is no role of Railways in this matter: East Coast Railway pic.twitter.com/x6pJ3H9DRC
— ANI (@ANI) June 5, 2023
तमिलनाडु में भी सामने आया एक मामला
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी एक ट्रेन के पहिए में भी दरार का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस कोल्लम से चेन्नई की तरफ जा रही थी। रविवार की शाम ट्रेन सेंगोट्टाई स्टेशन पहुंची थी कि रेल के कर्मचारियों की नजर ट्रेन के एक कोच के निचले हिस्से में आई दरार पर पड़ी। यह दरार पहिए के पास थी। इसके तुरंत रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी गई।
Also Read: Odisha Train Accident: CBI करेगी बालासोर रेल हादसे की जांच, रेलवे ने की सिफारिश
कोल्लम-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस को सेंगोट्टोई स्टेशन पर ही रोककर उसकी जांच की गई और दरार वाले डिब्बे में सवार लोगों को अगले कोच में जाने के लिए कहा गया। इसको पूरी तरह से सही करने में तकरीबन एक घंटे से अधिक का समय लगा था। एक घंटे की देरी से कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस को अपने गंतव्य के लिए भेजा गया। साथ ही, इसकी जानकारी मदुरै स्टेशन के अधिकारियों को भी दे दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS