Odisha Train Accident: रेलवे ट्रैक पर फिर दौड़ीं ट्रेनेंं, अब तक गुजरीं ये बड़ी एक्सप्रेस

Odisha Train Accident: रेलवे ट्रैक पर फिर दौड़ीं ट्रेनेंं, अब तक गुजरीं ये बड़ी एक्सप्रेस
X
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में शुक्रवार को हुए रेल हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पटरियों को सही करके ट्रेनों की आवाजाही को शुरु कर दिया है। सोमवार सुबह सलीमा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस गुजर चुकी हैं। पढ़िये रिपोर्ट...

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में शुक्रवार को हुए रेल हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पटरियों को सही करके ट्रेनों (Trains) की आवाजाही को शुरु कर दिया है। इन पटरियों की मरम्मत करने के तकरीबन 51 घंटे बाद ट्रेनों की बहाली की गई है। सोमवार की सुबह से अब तक तीन एक्सप्रेस गुजर चुकी हैं। सबसे पहले सलीमा एक्सप्रेस प्रभावित रेल लाइन से गुजरी और बाद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी निकली। वहीं, हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) भी सोमवार को ओडिशा के बालासोर से गुजरती है। बीती रात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) की मौजूदगी में मालगाड़ी को पहले इस पटरी पर चलाया गया था, जहां पर परीक्षण सफल रहा था।

रेल मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही सेवाओं को सामान्य करने की दिशा में आगे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी तब तक खत्म नहीं होती जब तक कि सभी यात्रियों के परिवार के लोग उनसे संपर्क नहीं कर लेते या उनके बारे में जानकारी नहीं ले लेते। बीते रविवार की रात को अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के द्वारा निर्देश भेजे जाने के तुरंत बाद टूटी हुई पटरियों को सही करने का काम शुरू किया गया। रेल पटरियों की मरम्मत करने के लिए कर्मचारियों ने पूरी मेहनत के साथ कार्य किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में पीएम मोदी पर किया तीखा वार। यहां क्लिक कर जाने क्या बोले कांग्रेस नेता...

Also Read: Odisha Train Accident: CBI करेगी बालासोर रेल हादसे की जांच, रेलवे ने की सिफारिश

ओडिशा ट्रेन हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालगाड़ी बहानगा बाजार स्टेशन (Bahanaga Bazar Station) के पास लूप लाइन में खड़ी थी। तब ही चेन्नई से हावड़ा की तरफ जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) बहानगा बाजार स्टेशन के पास पहुंची। बता दें कि हर स्टेशन पर दूसरी ट्रेन पास कराने के लिए लूप लाइन जरूर होती है। बहानगा बाजार स्टेशन पर भी अप और डाउन, दो लूप लाइन हैं। किसी ट्रेन को लूप लाइन पर तब खड़ा रखा जाता है, जब किसी ट्रेन को स्टेशन से पास कराना हो। कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस (Yesvantpur Howrah Express) को पास कराने के लिए मालगाड़ी को कॉमन लूप लाइन पर खड़ा कर रखा था। अचानक से कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इसमें कई 275 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

Tags

Next Story