Odisha Train Accident: रेल हादसे में अब-तक 288 लोगों की मौत, PM Modi ने जाना घायलों का हाल-चाल

Odisha Train Accident: रेल हादसे में अब-तक 288 लोगों की मौत, PM Modi ने जाना घायलों का हाल-चाल
X
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनें शुक्रवार की शाम दुर्घटना का शिकार हो गईं। इन ट्रेनों के हादसे में अब तक तकरीबन 288 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन भी समाप्त हो चुका है। यहां जानें ट्रेन हादसे की पल-पल की अपडेट्स...

Odisha train accident: ओडिशा के बालासोर जिले (Balasore District) में शुक्रवार को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई है। 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस (Bengaluru-Howrah Express) के कई डिब्बे बालासोर के पास पटरी से उतर गए और बगल के ट्रैक पर गिर गए। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। साथ ही, यह भी बगल के ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी (Goods Train) से टकरा गए। इस दुर्घटना में अभी तक कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) पश्चिम बंगाल में बंगाल के शालीमार स्टेशन और चेन्नई के बीच चलती है। यह भीषण हादसा बहनागा (Bahanaga) रेलवे स्टेशन के पास हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में यात्री हताहत हुए हैं। इस हादसे में एनडीआरएफ, राज्य सरकार और वायुसेना ने राहत और बचाव कार्य का मोर्चा संभाला हुआ है।

पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ओडिशा में हुए रेल हादसे वाली जगह का दौरा किया है। सबसे पहले उन्होंने बालासोर जिले (Balasore District) में दुर्घटनास्थल का जायजा लिया है और फिर वह कटक (Cuttack) के अस्पताल में पहुंचे हैं, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।

खड़गे बोले सभी से मदद का अनुरोध

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर कहा कि राजनीतिक दलों के बावजूद मैं सभी लोगों से आगे आने और मदद करने का अनुरोध करता हूं। साथ ही, खड़गे ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और पीएण मोदी व रेल मंत्री से हादसे पर कुछ सवाल भी पूछने हैं। उनको इस पर जवाब भी देना होगा कि ऐसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन आज पीड़ित लोगों की मदद के बारे में सोचना है।

सिग्नल फेल होने की वजह से हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरूआती जांच में सामने आया कि सिग्नल फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। गलत ट्रैक पर चली गई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस। इसी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ था। साथ ही रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा हो चुका है।

जेलेंस्की ने जताया शोक

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ओडिशा रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और ओडिशा राज्य में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के सभी परिजनों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हू। साथ ही, सभी घायल लोगों के जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सोनिया गांधी ने दुख व्यक्त किया

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हादसे से मन बहुत दुखी और व्यथित है।

ट्रेन हादसे पर बोली ममता बनर्जी

बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक मानी जाती है। उन्होंने कहा कि मैं तीन बार रेल मंत्री रही भी रह चुकी हूं। यह इस सदी की बेहद ही बड़ी रेल दुर्घटना है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं और वे ही इनकी जांच करते हैं। ममता बोली कि ट्रेन में कोई टक्कर-रोधी उपकरण भी नहीं था। अगर इसमें उपकरण होते तो इस तरह का हादसा टल सकता था।

घटनास्थल पर पहुंची ममता बनर्जी

ओडिशा के बालासोर जिले में हुई दुर्घटना में मौतों का आकंड़ा बढ़कर 288 हो चुका है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। वे यहां पर स्थिति का जायजा लेंगी और घायल लोगों से मुलाकात करेंगी।

रेल मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेल मंत्रालय ने ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें 238 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

एमके स्टालिन ने की ये बड़ी घोषणा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घोषणा की है कि ओडिशा के रेल हादसे में मारे गए तमिलनाडु के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये तमिलनाडु सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए अधिक अधिकारियों को भेजा जा रहा है।

पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

ओडिशा के बालासोर जिले (Balasore District) में हुए बड़े ट्रेन हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्थिति की समीक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई। इसमें अब तक हुए राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस बैठक में रेलवे के सभी बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। हादसे में मरने वालों की संख्या अभी तक 238 पहुंच चुकी है और घायलों की संख्या तकरीबन 900 से अधिक है। राहत एवं बचाव (Rescue Operation) के लिए दुर्घटना वाली जगह पर एनडीआरएफ, भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और राज्य आपदा राहत बल भी तेजी के साथ राहत एवं बचाव के कार्य में लगी हुई है।

भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा

राहत एवं बचाव के कार्य का मोर्चा भारतीय सेना ने संभाल लिया है। इन्होंने घायल नागरिकों को बाहर निकालने और इलाज में सहायता करने के लिए तैनात किया गया है। टीमों को कई ठिकानों पर भी भेजा जा रहा है ताकि जल्द से जल्द राहत एवं बचाव के कार्य में तेजी लाई जा सके और घायल लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।

आंध्र प्रदेश के सीएम ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ओडिशा में हुए हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि हम रेलवे अधिकारियों से बात कर रहे हैं और आंध्र प्रदेश के पीड़ितों की सभी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। साथ ही, कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं भगवान से उन्हें मानसिक शांति देने की प्रार्थना करता हूं।

ओडिशा के सीएम पटनायक पहुंचे घटनास्थल

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक बालासोर में रेल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। वह यहां पर हालात का जायजा ले रहे हैं। साथ ही, राहत एवं बचाव के कार्य पर तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।

अश्विनी वैष्णव बोले- मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर कहा कि हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है। जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाएगा। इस हादसे की विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र रूप से इस मामले की जांच करेंगे। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव अभियान चला रही है। घायल लोगों को बढ़िया से बढ़िया चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, उन्होने कहा कि मुआवजे की घोषणा बीते शुक्रवार को कर दी गई है।

DMK ने भी किए सभी कार्यक्रम रद्द

DMK पार्टी ने भी घोषणा की है कि पूर्व सीएम एम करुणानिधि की जन्म शताब्दी के लिए आज राज्य में निर्धारित सभी कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है। बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शोक में सभी कार्यक्रम को रोक दिया गया है। जन्म शताब्दी पर केवल सीएम एमके स्टालिन कलैगनार प्रतिमा और कलैगनार स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगे। अन्य सभी जनसभाएं और कार्यक्रम रद्द हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर जिले में दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। यहां पर तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में तकरीबन 233 से अधिक लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि, अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने बताया कि हमारी 6 टीमें कल रात से यहां राहत एवं बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं। साथ ही, डॉग स्क्वायड और मेडिकल टीम भी बचाव अभियान में तत्परता से जुटी हुई है।

नेपाल पीएमओ ने जताया दुख

नेपाल पीएमओ ने भी ट्रेन हादसों में हुई मौंतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि मैं आज भारत के ओडिशा में एक ट्रेन दुर्घटना में दर्जनों लोगों की मौत से दुखी हूं। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, सरकार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह बेहद ही दुख की घड़ी है।

बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि शुक्रवार शाम को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली है। इस दिल दहला देने वाली घटना से मुझे बहुत दुख हुआ है। इस भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए बीजेपी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।

Tags

Next Story