Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे की वजह का पता चला, जानें क्या बोले अश्विनी वैष्णव

ओडिशा (Odisha) के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना (Train Accident) मामले में अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बड़ा दावा कर कहा कि इस हादसे के मूल कारण का पता लगा लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने बीते शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया था। साथ ही, हादसे में मरे हुए लोगों के शवों को निकालने का कार्य भी पूरा हो चुका है। आज एक ट्रैक (Track) को पूरी तरह से सही करने की कोशिश जारी रहेगी। वैष्णव बोले कि हमारा टारगेट बुधवार सुबह तक सभी ट्रेकों को सही करने का है ताकि समय से ट्रेनों का संचालन हो सके।
रेल मंत्री ने किया यह बड़ा दावा
अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने इस मामले की पूरी जांच की है और अब केवल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। हालांकि, उन्होंने कहा कि हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है और यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ है। वैष्णव बोले कि अभी हमारा ध्यान केवल ट्रेनों की बहाली को लेकर है। ताकि ट्रेनें का संचालन सुचारु रूप से हो सके।
#WATCH | The commissioner of railway safety has investigated the matter and let the investigation report come but we have identified the cause of the incident and the people responsible for it... It happened due to a change in electronic interlocking. Right now our focus is on… pic.twitter.com/UaOVXTeOKZ
— ANI (@ANI) June 4, 2023
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan ) ने भी कहा कि एनडीआरएफ, ओडीआरएफ और रेलवे की टीमों ने कुछ मृतकों की पहचान कर ली है और रेलवे की कुछ पटरियों की मरम्मत के लिए पूरी रातभर कार्य किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी ओडिशा पहुंच गए हैं, वे अस्पतालों का दौरा करेंगे और घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। रेल हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ओडिशा ट्रेन हादसे की इनसाइड स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Also Read: Odisha Train Accident: भारत में पटरी से क्यों उतर जाती है ट्रेन, यहां पढ़ें पांच कारण
पीएम मोदी ने लिया था जायजा
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए रेल हादसे का जायजा लेने के लिए बीते शनिवार को ओडिशा पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कटक के अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि बीते शुक्रवार को एक भयंकर हादसा हुआ था। इस हादसे में अनेक राज्यों के लोगों ने कुछ न कुछ गंवाया है। यह बहुत दर्दनाक और मन को विचलित करने वाला हादसा है। सरकार की तरफ से घायलों का इलाज भी कराया जा रहा है। साथ ही, पीएम मोदी ने कहा कि हादसे के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS