Odisha Train Accident: रेलवे का दावा 288 नहीं 275 की मौत, ममता बोलीं- आंकड़े झूठे

Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में रेलवे ने मृतकों की संख्या 288 से घटाकर 275 कर दी है। रेलवे ने कहा कि कई सारे शवों को गलती से दो बार गिन लिया गया था, इसके कारण से मौत का आंकड़ा 288 पहुंच चुुका था। इसको लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सवाल उठाया है। ममता ने कहा कि पता नहीं रेलवे ने किस आधार पर पैसेंजरों की मौत का आंकड़ा कम किया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मौत हो गई, जबकि 206 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य के 73 लोग ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के 56 लोगों को ओडिशा के अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। 182 लोगों की पहचान अभी बाकी है, फिर मौत का आंकड़ा घट कैसे गया।
62 people from West Bengal died in this accident. 206 people are being treated in the state. 73 people from the state are admitted to various hospitals in Odisha. While 56 people from West Bengal have been discharged from the hospitals in Odisha. 182 people are yet to be… pic.twitter.com/A83brrR263
— ANI (@ANI) June 4, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई को सौंप कर दिया है। बता दें कि इस हादसे के बाद विपक्ष लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि इस हादसे के लिए भी रेल मंत्री भी जिम्मेदार हैं, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिनमें मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसी कारण से अश्विनी वैष्णव से भी इस्तीफे की मांग की जा रही है। इस बीच अश्विनी वैष्णव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें...Odisha Train Accident: रेल हादसों के बाद शास्त्री-नीतीश समेत इन मंत्रियों ने छोड़ा था पद, देखें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS