Odisha Train Accident: मृतकों की तस्वीरों में अपनों को ढूंढते परिजन, 200 शव अभी भी गुमनाम

Odisha Train Accident: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इस हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1175 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि, पहले 288 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन रेलवे ने कहा कि कुछ मृतकों की गिनती दो बार हो चुकी थी, जबकि मौत सिर्फ 275 लोगों की हुई है। दरअसल, कल रात यानी 3 जून को DM और उनकी पूरी टीम ने सभी शवों को दोबारा से गिना, इससे मौत का नया आंकड़ा सामने आया है।
Balasore train accident: Death toll revised to 275
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/bDyBDrH2oX#OdishaTrainAccident #Odisha #OdishaTrainTragedy #BalasoreTrainAccident #BalasoreTrainTragedy pic.twitter.com/rBWkGyOGp2
तीन वेबसाइटों पर मृतकों की तस्वीर अपलोड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा में हुए दर्दनाक रेल हादसे में 200 से अधिक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। इसको लेकर प्रशासन ने हादसे में मरने वाले सभी लोगों के शवों की तस्वीर को टेबल पर रख दिया है। लोग तस्वीरों के जरिए अपनों की पहचान कर रहे हैं। इसके साथ ही ओडिशा सरकार ने मृतकों की तस्वीर को तीन वेबसाइटों पर अपलोड कर दिया है, ताकि उनके परिजन उनकी पहचान कर सकें। बता दें कि मरने वालों में से कई सारे यात्री प्रवासी मजदूर थे, इसलिए उनके परिवार ओडिशा पहुंच रहे हैं।
आज रात से एक ट्रैक पर चलेगा ट्रेन
बता दें कि आज यानी रविवार रात से एक ट्रैक को चालू कर दिया जाएगा। यह हादसा शुक्रवार को हुआ था, ऐसे में पिछले 2 दिनों से हादसे वाले रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण से एक रूट से मलबे को हटाकर आज रात से उसे चालू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...Odisha Train Accident: 90 ट्रेन रद्द, 46 के मार्ग में परिवर्तन, लिस्ट देख यात्रा करें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS