Odisha Train Accident: विस्तार से समझिए हादसे की Inside Story, इतने पैसेंजर थे सवार

Odisha Train Accident: ओडिशा (Odisha) ट्रेन हादसे (Train Accident) से लोगों की रूह तक कांप गई। ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुए इस हादसे में अब-तक 288 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इसको लेकर जांच की टीम का गठन किया गया है। पुलिस और जांच कमेटी लगातार हादसे का कारण तलाशने में लगी है। वहीं, सूत्रों की मानें तो यह हादसा सिग्नल फेल्योर (Signal Failure) के कारण हुआ है। चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि यह हादसा आखिर हुआ कैसे। यह किसकी गलती के कारण हुआ है।
ऐसे हुआ पूरा हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालगाड़ी बहानगा बाजार स्टेशन (Bahanaga Bazar Station) के पास लूप लाइन में खड़ी थी। तभी चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) बहानगा बाजार स्टेशन के पास पहुंची। बता दें कि हर स्टेशन पर दूसरी ट्रेन पास कराने के लिए लूप लाइन जरूर होती है। बहानगा बाजार स्टेशन पर भी अप और डाउन, दो लूप लाइन हैं। किसी ट्रेन को लूप लाइन पर तब खड़ा रखा जाता है, जब किसी ट्रेन को स्टेशन से पास कराना हो। कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस (Yesvantpur Howrah Express) को पास कराने के लिए मालगाड़ी को कॉमन लूप लाइन पर खड़ा कर रखा था।
अचानक पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस
बता दें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से मेन अप लाइन से गुजर रही थी, इसी दौरान 10 मिनट के अंतराल पर यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी डाउन लाइन से गुजर रही थी। दोनों ही ट्रेनों की रफ्तार काफी तेज थी। बहानगा बाजार स्टेशन के पास से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मालगाड़ी से जा टकराया और कुछ डिब्बे तीसरी लाइन पर जा गिरे। इसके कारण से तीसरी डाउन लाइन से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे की चपेट में आ गए और यह बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 मिनट के बाद वहां से गुजर रही थी।
इतने पैसेंजर थे ट्रेन में सवार
रेलवे ने बताया कि यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए। वहीं, कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुल 21 डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि तीन डिब्बे छिटककर डाउन लाइन पर चले गए। हादसे के दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस में कुल 1257 पैसेंजर ने टिकट बुक कराए थे। वहीं, यशवंतपुर एक्सप्रेस में कुल 1039 यात्रियों के रिजर्वेशन थे।
ये भी पढ़ें...Odisha Train Accident: रेलवे का 'कवच' रोक सकता था हादसा, क्या है Kavach, कैसे करता है काम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS