Odisha Train Accident: मुआवजा पाने के लिए पति को बताया मृत, ऐसे सामने आया फर्जीवाड़ा

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बीते शुक्रवार की शाम हुए भीषण रेल हादसे (Odisha Train Accident) में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद राज्य सरकार व केंद्र सरकार की तरफ से मुआवजा की राशि बांटी जा रही है। इसी कड़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने मुआवजे की राशि (Ex-Gratia) को हासिल करने के लिए अपने पति की मौत का झूठा दावा किया है। हालांकि, इस मामले में वह महिला फरार चल रही है।
ऐसे खुली महिला की पोल
ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) में मुआवजा लेने वाली महिला की पोल ऐसे खुली, जब महिला के पति ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। ओडिशा के कटक जिले (Cuttack District) के मणियाबांदा की निवासी गीतांजलि दत्ता ने यह झूठा दावा किया था कि उसके पति बिजय दत्ता की ओडिशा में हुए रेल हादसे में मौत हो गई है। इस बात को प्रमाणिक साबित करने के लिए गीतांजलि दत्ता ने किसी अन्य यात्री का एक फर्जी आधार कार्ड भी दिखाया था। उसने एक शव की पहचान अपने पति के रूप में भी की थी। हालांकि, दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि महिला का दावा झूठा था। उस समय तो महिला को छोड़ दिया गया था, लेकिन उसकी मुश्किलों में तब इजाफा हुआ, जब उसके पति के द्वारा इसकी मणियाबांदा (Maniabandha police Station) थाने में दी गई। गीतांजलि दत्ता गिरफ्तारी के भय के कारण घर से फरार चल रही है।
Also Read: Odisha Train Accident: सुवेंदु का ममता पर बड़ा आरोप, बोले- रेल हादसे के पीछे TMC की साजिश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह तकरीबन पिछले 13 सालों से अपने पति से अलग ही रह रही है। हालांकि, उसके पति ने गीतांजली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उसने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की महिलाओं से सुरक्षित रहे। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मुझे न्याय चाहिए। मणियाबांदा की पुलिस ने बिजयदत्ता से कहा कि वह इस मामले में बहनागा थाने में शिकायत दर्ज करवा सकता है क्योंकि यह मामला वहीं पर घटित हुआ था।
राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही राशि
ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) में मारे गए लोगों को रेलवे की तरफ से 9 लाख 50 हजार रुपये चेक के जरिए और 50 हजार रुपये नगद दिए जा रहे हैं यानि पूर्ण राशि 10 लाख रुपये दी जा रही है। वहीं, ओडिशा राज्य सरकार की तरफ से भी हादसे में मरने वाले लोगों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS