Viral Video: पेंशन के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन पर अड़े अधिकारी, 100 साल की मां को घसीटते हुए बेटी पहुंची बैंक

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आएदिन वीडियो वायरल होते रहते हैं( Trending Video)। जिसमें कुछ फनी वीडियो होते हैं, तो कुछ वीडियो दिल को झजकोर कर रख देते हैं। वहीं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है(Social Media Viral Video)। जहां एक महिला अपनी 100 साल की मां को चारपाई सहित घसीटते हुए पैंशन की वेरिफिकेशन के लिए बैंक ले जा रही है (Woman Drags Her Mother On Cot)। ताकि उसे 500 रूपये मिल सकें।
An elderly woman had to drag her 100-year-old mother on a cot to the Bank , at Nuapada District of Odisha, as officials refused access to her Jan Dhan Yojana account without physical verification.The incident took place three days back but videos viral on Saturday pic.twitter.com/gJ5MBPR8jQ
— kalpataru ojha (@Ojha_kalpataru) June 14, 2020
पेंशन को निकलवाना चाहती थी
यह मामला ओडिशा के नौपारा जिले का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 60 साल की पूंजीमति देई अपनी मां को चारपाई पर सुलाकर चारपाई को घसीटते हुए बैंक लेकर जा रही है। महिला जनधन खाते में आई पेंशन को निकलवाना चाहती थी। जिसपर महिला का दावा है कि बैंक मैनेजर ने उनकी मां को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए उन्हें बैंक में आने के लिए कहा था।
मां चारपाई से उठ नहीं सकती हैं
देई का कहना है कि उनकी मां चारपाई से उठ नहीं सकती हैं। इस कारण उन्हें ऐसे ले जाने के सिवा कोई दूसरा चारा नजर नहीं आया। देई ने बताया कि मां को ऐसे बैंक ले जाने के बाज मैंनेजर ने उन्हें पैंशन के रूपये दे दिए हैं।
शर्म आनी चाहिए ग्रामीणों को बेसहारो को सहायता तो कमसे कम किया होता।
— The_Pammy Mehta (@mehta_pammy) June 15, 2020
फिर भी एक बेटी अपनी मां को किसी भी हालात में नही छोड़ सकती , उनकी बेटी को मेरा सलाम🙏🏻
Also Read: मेकअप आर्टिस्ट सपना भावनानी ने सुंशात सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा
लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं
वीडियो के वायरल होते ही लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। और कुछ लोग कॉमेंट करके अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि शर्म आनी चाहिए ग्रामीणों को बेसहारो को सहायता तो कमसे कम किया होता। फिर भी एक बेटी अपनी मां को किसी भी हालात में नही छोड़ सकती , उनकी बेटी को मेरा सलाम। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वीडियो बना रहे थे। इनकी मदद नही कर सकते थे। यह है हमारे देश की हालात।
Video bna rhe the help nhi kr skte the yhi h hmare desh ki condiition
— Sandeep Yadav (@Sandeep220yadav) June 15, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS