LPG Cylinder Price: तेल कंपनियों ने 19 Kg के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की, जानें नया रेट

LPG Cylinder Price: बजट 2022 (Budget 2022) के पेश होने से ठीक पहले ग्राहकों को तेल कंपनियों (oil companies) ने बड़ी राहत दी है। कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial LPG cylinders) की कीमत 91.50 रुपये की कटौती है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने आज से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की। दिल्ली (Delhi) में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी।
बीते दिनों 102.50 रुपये की कटौती की थी
ज्ञात हो की इस वर्ष की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती की थी, लेकिन सिलेंडर की कीमत 2 हजार रुपये से ज्याया थी।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 फरवरी यानी आज सुबह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये है। जबकि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये है। मुंबई में बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का है, जबकि चेन्नई में 915.50 रुपये का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS