ओम बिरला बोले- नए संसद भवन का निर्माण कार्य अक्‍टूबर 2021 में हो जाएगा पूरा, 18 जुलाई को होगी आल पार्टी मीटिंग

ओम बिरला बोले- नए संसद भवन का निर्माण कार्य अक्‍टूबर 2021 में हो जाएगा पूरा, 18 जुलाई को होगी आल पार्टी मीटिंग
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य इसी वर्ष अक्‍टूबर के महीने में पूरा हो जाएगा।हम अपने टारगेट से दस दिन पीछे चल रहे हैं, बहुत ही जल्दी इसे कवर कर लेंगे। अगले साल 2022 में संसद का सत्र नई बिल्डिंग में चलेगा।

लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्‍त तक आयोजित होगा। कोरोना वायरस महामारी के बीच आयोजित इस सत्र के दौरान 19 बैठकें होंगी। लोकसभा स्‍पीकर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान संसद के 3 सेशन हुए हैं। जिसमें बड़ी संख्‍या में सांसदों ने शिरकत की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा स्पीकर ने आगे कहा कि संसद के बजट सेशन के दौरान 167 प्रतिशत प्रोडक्टिविटी रही है जोकि अपने आप में रिकॉर्ड है।

2022 में संसद का सत्र नई बिल्डिंग में चलेगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य इसी वर्ष अक्‍टूबर के महीने में पूरा हो जाएगा। हम अपने टारगेट से दस दिन पीछे चल रहे हैं, बहुत ही जल्दी इसे कवर कर लेंगे। अगले साल 2022 में संसद का सत्र नई बिल्डिंग में चलेगा। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि हमने सुरक्षा इंतजाम कोरोना वायरस महामारी प्रोटोकॉल के तहत करने का प्रयास किया है। कई राज्‍यों में कोविड-19 संक्रमण पांच प्रतिशत से अधिक है। ऐसे में आरटीपीसीआर की सुविधा 24 घंटे उपलब्‍ध रहेगी। 311 सांसदों ने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है। जबकि 23 सांसदों ने वैक्‍सीन नहीं लगवाई है। सांसदों के स्‍टाफ के लिए भी वैक्‍सीनेशन की व्‍यवस्‍था है।

18 जुलाई को होगी आल पार्टी मीटिंग

ओम बिरला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आगे कहा कि 18 जुलाई को आल पार्टी मीटिंग होगी। 36 सांसद अब मंत्री बन गए हैं, ऐसे में उनकी जगह पर पॉर्लियामेंट कमेटी में वैकेंसी बहुत ही जल्दी भरी जाएंगी। संसदीय कार्यवाही के डिजिटलाइजेशन के लिए पहल की जाएगी और पार्लियामेंट की लाइब्रेरी को पूरी तरह डिजिटलाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान सभी सियासी पाटियों से सहयोग की उम्‍मीद है।

Tags

Next Story