उमर अब्दुल्ला बोले- मौजूदा सरकार से आर्टिकल 370 की बहाली की मांग करना बेवकूफी होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को सर्वदलीय बैठक हुई थी। इस बैठक में जम्मू कश्मीर के नेता शामिल हुए थे। पीएम मोदी से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर लोटे उमर अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग को छोड़ा नहीं है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि मौजूदा सरकार आर्टिकल 370 को बहाल करेगी। उन्होंने इस बैठक को 'संघर्ष की शुरुआत' बताया है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, पूर्व सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार से आर्टिकल 370 की बहाली की मांग करना बेवकूफी होगी। आर्टिकल 370 को लेकर राजनीतिक एजेंडा पूरा करने में भारतीय जनता पार्टी को 70 वर्ष का समय लगा है। हमारा जो संघर्ष है वो अभी शुरू हुआ है। हम लोगों को यह कहकर बेवकूफ नहीं बनाना चाहते कि इन चर्चा से हम आर्टिकल 370 को दोबारा हासिल कर लेंगे। इस बात की उम्मीद करना कि 370 वापस आएगा, यह सिर्फ बेवकूफी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि बैठक में इस मुद्दे को नहीं उठाए जाने का मतलब यह नहीं है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इसे छोड़ दिया है। हम कानूनी, शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से अपना काम करेंगे। हम चतुराई से लड़ रहे हैं। इसे सुप्रीम कोर्ट में लड़ा जा रहा है, जहां हमारे पास सबसे अधिक मौका है। उमर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक को लेकर कोई शर्तें नहीं रखी थीं।
उमर ने बताये दो बुनियादी मकसद
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सीएम उमर ने कहा कि हमारे दो बुनियादी मकसद हैं। 1- हमें यह जानना कि केंद्र सरकार के दिमाग में क्या चल रहा है और आगे का रोडमैप क्या है। 2- हम अपनी बात को भी रखना चाहते थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीडीपी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जो भी कहा है, वह श्रीनगर में कही गई बातों से कतई अलग नहीं है। तब हमने कहा था कि उन्होंने जो भी किया, वह गलत था और बड़ी आबादी इससे नाखुश है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS