Omicron: भारत में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 मामलों की पुष्टि, 59 देशों में पहुंचा वायरस, केंद्र सरकार ने किया अलर्ट

Omicron: भारत में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 मामलों की पुष्टि, 59 देशों में पहुंचा वायरस, केंद्र सरकार ने किया अलर्ट
X
दुनिया में इस वक्त कोरोना (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है। भारत में अब तक कुल 25 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

दुनिया में इस वक्त कोरोना (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है। भारत में अब तक कुल 25 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं इसके साथ ही अब तक यह वेरिएंट कुल 59 देशों में फैल चुका है। इसके लेकर भारत (India) में तेजी से प्रोटोकॉल जारी किए गए ताकि इस वेरिएंट को रोका जा सके। सबसे पहले विदेशों से आने और जाने वाली फ्लाइट्स को रोका गया।

अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट 59 देशों में फैल चुका है। कुल 2 हजार 936 मामले सामने आ चुके हैं। 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के गोटेंग प्रांत में इस प्रकार का पहला मामला सामने आया था। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही चिंता का विषय बता दिया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पीसी के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि भारत में अब तक 25 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं।

आगे जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान-9, गुजरात-3, महाराष्ट्र-10, कर्नाटक-2, दिल्ली से एक मामले की पुष्टि हुई है। ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया भर के 59 देशों में ओमिक्रॉन के मरीज मिल चुके हैं। ओमिक्रॉन से सभी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों को मास्क पहनना होगा। सभी को टीका लगवाना होगा। लापरवाही न करें। ओमिक्रॉन और अन्य वेरिएंट की स्थिति डराने वाली है।

ब्रिटेन में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारत के लोगों को सावधान रहना होगा। लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कुल नए मामलों में से 52 फिसदी से अधिक केरल से सामने आ रहे हैं। देश में दो राज्य ऐसे हैं, जहां अभी भी कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं। एक केरल और दूसरे है महाराष्ट्र। यहां अभी भी 10,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इन राज्यों में 53.5 फीसदी को दोनों डोज लगा जा चुकी हैं।

Tags

Next Story