Omicron की दहशत के बीच फिर लौटने लगा पाबंदियों का दौर, CM शिवराज ने अगले आदेश तक लगाया कर्फ्यू

5 दिन में ओमिक्रॉन (omicron) का केस दोगुना होने के बाद देश में एक बार फिर से लॉकडाउन (lockdown) का खौफ गहराने लगा है। देश में ओमिक्रॉन (omicron) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है। राज्य भी अब पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं। और कोरोना के खतरे को रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौटने लगा है।
पहले से ही एहतियात बरतते हुए कई राज्यों में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख़्यमंत्री शिवरज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने गुरूवार को राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। राज्य में अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी। अगर और उपायों की जरूरत पड़ी तो हम कदम उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में नए मामले तेजी से बढ़े हैं। इसलिए हम यह फैसला ले रहे हैं। स्कूलों में 50 प्रतिशत उपस्थिति का नियम जारी रहेगा। यदि आवश्यक हुआ तो हम निश्चित रूप से अन्य उपाय करेंगे। घर में जगह होगी तो कोविड के पॉजिटिव मरीज को आइसोलेट कर घर पर ही इलाज किया जाएगा। नहीं तो हम उसे अस्पताल में भर्ती करा देंगे।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कई महीने बाद कोरोना के 30 नए मामले मिले हैं। देश भर में 7,495 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली में एक हफ्ते से पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कल महाराष्ट्र में 1201, गुजरात में 91 और दिल्ली में 125 नए मामले सामने आए। हम सभी जानते हैं कि इन राज्यों से मध्य प्रदेश में लगातार आवाजाही हो रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले अनुभव बताते हैं कि महाराष्ट्र में मामले बढ़ने लगे, फिर गुजरात में बढ़े। उसके बाद मध्य प्रदेश में लगातार मामले बढ़ते गए। पहली लहर और दूसरी लहर में भी यही हुआ। दूसरी लहर में हमने जो कष्ट झेले हैं उसे हम भूल नहीं सकते। दोनों लहरें इंदौर-भोपाल से ही शुरू हुई थीं। इंदौर-भोपाल में साप्ताहिक एपिसोड नवंबर की तुलना में दिसंबर में लगभग तीन गुना हो गया है। वही तेलंगाना में कोरोना के नए वेरिएं ओमीक्रॉन के मामले आने बाद तेलंगाना जिले के मुस्ताबाद मंडल के एक गांव गुडेम में 10 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है।
हालांकि यह फैसला गांव के लोगों ने खुद लिया है। यहां एक युवा कोरोना के नए वेरिएंट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके कारण यहां 10 दिन का लॉकडाउन लगया गया है. वही त्योहारी सीजन में तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका के बीच गुजरात सरकार (Gujarat government) ने बड़ा फैसला लेते हुए 8 प्रमुख शहरों में रात का नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में प्रतिबंध लगाए गए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS