ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत बोले- वक्त बदल जाएगा और हमारा भी आएगा, देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत बोले- वक्त बदल जाएगा और हमारा भी आएगा, देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया
X
संजय राउत ने अपने खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली से लोग आते हैं। हमारे लोगों के घरों में घुस जाते हैं।

शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने दिल्ली में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) की कार्रवाई को लेकर हाथों में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान संजय राउत के साथ अन्य नेता भी मौजूद हैं। जिस पोस्टर को संजय राउत ने अपने हाथों में ले रखा है उस पर लिखा है- ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स (IT) सब ने खोया जनता का विश्वास। अन्य नेता के हाथ में जो पोस्टर है उस पर लिखा है- डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं सच के लिए रूकेंगे नहीं।

वक्त बदल जाएगा और हमारा भी वक्त आएगा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने अपने खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली से लोग आते हैं। हमारे लोगों के घरों में घुस जाते हैं। न नोटिस, न वारंट, न कोई समन। ठीक है, देख लेंगे। वक्त बदल जाएगा और हमारा भी वक़्त आएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र जैसे राज्य जो भाजपा शासित राज्य नहीं है। वहां पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। वह लोकतंत्र और हमारी आज़ादी को खतरे में लाना वाला है। यह ठीक न हीं है।

संजय राउत के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ऐसी कार्रवाई होने के बाद वे (संजय राउत) ऐसे आरोप लगाते रहते हैं।

लेकिन जब ईडी तथ्यों और सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई करती है। तो ईडी को कोसा जाता है। यह एक प्रकार से इनकी राणनीति है। मुझे लगता है उन्हें साफ तरीके से आना चाहिए।

Tags

Next Story