गुरु नानक देव की जयंती पर राष्ट्रपति, PM मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर दिया ये संदेश

गुरु नानक देव की जयंती पर राष्ट्रपति, PM मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर दिया ये संदेश
X
देशभर में आज सिखों के पहले गुरु नानक देव की जयंती (Guru Nanak Dev Jayanti) मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को गुरु नानक देव की 553वीं जयंती की बधाई दी।

देशभर में आज सिखों के पहले गुरु नानक देव की जयंती (Guru Nanak Dev Jayanti) मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को गुरु नानक देव की 553वीं जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा, "एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी महान शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें। पीएम मोदी ने 7 नवंबर को सिख गुरु नानक देव की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित किया था।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'विभाजन में हमारे पंजाब के लोगों द्वारा किए गए बलिदानों की याद में देश ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की भी शुरुआत की है। हमने सीएए एक्ट लाकर विभाजन के शिकार सिख हिंदू परिवारों को नागरिकता देने की कोशिश की है। वही उन्होंने कहा था कि गुरु के विचारों से प्रेरित होकर देश 130 करोड़ भारतीयों के कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है।

वही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मंगलवार को देशवासियों को गुरु नानक देव जी के जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उनके विचारों को अपनाकर हम समाज में शांति, समानता और समृद्धि ला सकते हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "देश-विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों और विशेष रूप से सिख भाइयों और बहनों को गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर मेरी हार्दिक बधाई।"

मुर्मू ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने 'एक ओंकार' के संदेश में कहा कि ईश्वर एक है और सर्वव्यापक है। राष्ट्रपति ने कहा, "गुरु नानक देव जी ने हमें समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे के साथ जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जपजी साहब में प्रेम, विश्वास, सत्य, त्याग और नैतिक आचरण जैसे शाश्वत मूल्य हैं जिनसे हमें जीवन में सीखना चाहिए। हमें ईमानदारी से जीने और सभी संसाधनों को साझा करने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रपति ने कहा, "गुरु नानक देव जी ने यह भी संदेश दिया कि मनुष्य को विनम्र होना चाहिए और सेवा का जीवन जीना चाहिए और उनके विचारों को अपनाकर हम समाज में शांति, समानता और समृद्धि ला सकते हैं।" उन्होंने देव जी की शिक्षाओं को अपनाकर उनके बताए मार्ग पर चलने और समाज कल्याण की भावना से कार्य करने का आग्रह किया।

वही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को पहले सिख गुरु नानक देव की जयंती पर देशवासियों को बधाई दी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सदाचारी जीवन और समावेशी समाज की स्थापना के उनके विचार आज भी अनुकरणीय हैं। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah) ने भी गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'गुरु नानक देव जी ने शांति, समानता और मानवता की सेवा के विचारों से संपूर्ण मानव जाति को सत्य, कर्म और करुणा का मार्ग दिखाया। उनके उपदेश सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

Tags

Next Story