अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले पर विदेश मंत्रालय ने कहा- हर गतिविधियों पर बनाए हुए हैं नजर

भारत (India) में 25 अप्रैल से होने वाले रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने इस आयोजन की पूरी जानकारी दी है। उनके मुताबिक रायसीना डायलॉग में करीब 100 सेशन होंगे। साथ ही इसमें 90 देशों के 210 से ज्यादा स्पीकर भाग लेंगे।
यूरोपीय आयोग (European Commission) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन 24 अप्रैल से दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष को इस साल के रायसीना डायलॉग के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है और वह 25 अप्रैल को संबोधित करेंगी। वहीं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य इल्हान उमर के पाकिस्तान दौरे पर हुए हंगामे पर विदेश विभाग के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है।
यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए जापान ने मुंबई में लैंड करने की अनुमति मांगी थी। हमने वाणिज्यिक विमानों का उपयोग करके आपूर्ति लेने की मंजूरी दी है: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची pic.twitter.com/7pO0IAmjNc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2022
अरिंदम बागची ने कहा, 'इल्हान ने हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) अधिकृत कश्मीर के एक इलाके का दौरा किया है। यदि कोई राजनेता अपने घर में ऐसी संकीर्ण मानसिकता की राजनीति करता है तो यह उसका मामला है, लेकिन अगर हमारे क्षेत्र में ऐसा किया जाता है तो यह निंदनीय है। वही अरिंदम बागची ने कहा कि अफ़गानिस्तान (Afghanistan) में कुछ आतंकी हमले हमारी जानकारी में आए हैं, हमने हमेशा आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की है।
हमने इस संबंध में अभी कोई बयान जारी नहीं किया है, हम वहां हो रही गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए जापान ने मुंबई में लैंड करने की अनुमति मांगी थी। हमने वाणिज्यिक विमानों (Commercial aircraft) का उपयोग करके आपूर्ति लेने की मंजूरी दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS