One Nation One Elections: जानें किन 10 देशों में लागू है 'एक देश एक चुनाव' का नियम

देश में एक बार फिर 'एक देश एक चुनाव' (One Nation One Election) की मांग जोर पकड़ रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में संसद भवन के अंदर सर्वदलीय बैठक चल रही है। इस बैठक में इस मुद्दे पर ही नहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही हैं। लेकिन 'एक देश एक चुनाव' का मुद्दा सबसे बड़ा है।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने के लिए काफी लंबे समय से मांग हो रही है लेकिन सभी राजनीतिक दलों का समर्थन नहीं मिलने पर ये नियम ठंडे बसते में चला जाता है।
इस मुद्दे पर चुनाव आयोग, नीति आयोग, संविधान समीक्षा आयोग अपनी सहमति बना चुके हैं लेकिन अभी सभी राजनीतिक दल राजी नहीं हुए हैं। ऐसे में सभी दलों एक साथ इस योजना पर अपनी मोहर लगानी होगी उसके बाद ही इस प्रस्ताव को पास किया जाएगा।
बता दें कि इस प्रस्ताव के पास होने पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकेंगे। लेकिन पंचायत और नगरपालिकाओं के चुनावों को इस प्रस्ताव में नहीं जोड़ा जाएगा।
इस नियम के लागू होने से चुनाव पर आने वाला खर्च कम होगा और चुनाव में इस्तेमाल होने वाले कलेधन पर रोक लगेगी। बार बार आचार सहिंता लागू होने से विकास काम और घोषणाओं पर फर्क नहीं पड़ेगा।
इन देशों में है 'एक देश एक चुनाव' का नियम
भारत में 1952, 1957, 1962, 1967 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं ऐसे में एक बार फिर इस योजना को लागू करवाने के लिए बैठके हो रही हैं। अगर अन्य देशों के बात करें तो पोलैंड, इंडोनेशिया, जर्मनी, हंगरी, स्पेन, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका, स्लोवेनिया और अल्बानिया जैसे देशों में एक देश एक चुनाव की नियम लागू है। स्वीडन भी इस योजना को पिछले साल लागू किया था। अगर ऐसे में भारत भी इस नियम को लागू करता है तो वो भी इन देशों की कैटेगिरी में आ जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS