महारानी एलिजाबेथ II के सम्मान में भारत में आज एक दिन का राजकीय शोक, आधा झुकाया गया राष्ट्रध्वज

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II (Britain's Queen Elizabeth II) का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। इसी के मद्देनजर दुनिया भर में शोक मनाया जा रहा है। इसी बीच भारत ने रविवार को दिवंगत ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ II के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक (State Mourning) मनाया। इस दौरान लाल किला और राष्ट्रपति भवन समेत सभी प्रमुख स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) को आधा झुका दिया गया।
8 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन (Queen Elizabeth II passes away) हुआ था। उन्होंने सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन की गद्दी संभाली थी। इससे पहले, भारत के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था, पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है। गृह मंत्रालय ( Home Ministry) की ओर से यह भी कहा गया था कि राजकीय शोक (State Mourning) के दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।
Delhi | National flags at Red Fort and Rashtrapati Bhavan fly at half-mast as one-day state mourning is being observed in the country following the demise of Queen Elizabeth II. pic.twitter.com/dPc7IvHrlh
— ANI (@ANI) September 11, 2022
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी महारानी एलिजाबेथ II के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें "हमारे समय की दिग्गज" के रूप में याद किया जाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा, "उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से मैं आहत हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन (Britain) के लोगों के साथ हैं।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS