Arunachal Pradesh: भारत-चीन सीमा से 19 मजदूर लापता, भाजपा सांसद तापिर गाओ बोले- सभी पहाड़ी क्षेत्रों में रहने के...

Arunachal Pradesh: भारत-चीन सीमा से 19 मजदूर लापता, भाजपा सांसद तापिर गाओ बोले- सभी पहाड़ी क्षेत्रों में रहने के...
X
जिला डिप्टी कमीश्नर बेंगिया निघी ने कहा कि रोड बनाने के लिए ठेकेदार असम से 19 मजदूरों को लेकर आया था। हमें 13 जुलाई को सूचना मिली की सभी मजदूर वर्क साइट से लापता हैं।

भारत-चीन सीमा (Indo-China border) पर अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले (Kurung Kume District) में एक मृत और 18 अन्य मजदूर लापता हैं। जिला डिप्टी कमीश्नर बेंगिया निघी (District Deputy Commissioner Bengia Nighi) ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए ये पुष्टि की है। जिला उपायुक्त बेंगिया निघी ने कहा कि एक सड़क परियोजना को लेकर 5 जुलाई के बाद से 19 मजदूर लापता हैं। इनमें से अधिकतर असम के रहने वाले हैं।

जिला डिप्टी कमीश्नर बेंगिया निघी ने कहा कि रोड बनाने के लिए ठेकेदार असम से 19 मजदूरों को लेकर आया था। हमें 13 जुलाई को सूचना मिली की सभी मजदूर वर्क साइट से लापता हैं। इसके बाद हमने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आसपास के जंगलों और अन्य रास्तों में तलाशी लेने के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। सोमवार को उन मजदूरों में से एक का शव फुरक नदी से बरामद किया गया।

सभी बीआरओ के मजदूर थे

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा सांसद तापिर गाओ ने कहा कि वे सभी बीआरओ के मजदूर थे। आम तौर पर असम और देश के अन्य हिस्सों के मजदूर पहाड़ी क्षेत्रों में रहने के आदी नहीं होते हैं। इसलिए 19 मजदूर भाग भी सकते हैं। लेकिन 1 मजदूर का शव बरामद हुआ है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मामला उसी समूह का है या अलग मामला है। इसके अलावा बीजेपी नेता ने कहा कि सड़क परियोजना बीआरओ के अधीन है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत-चीन सीमा दामिन (कुरुंग कुमे में) से बहुत दूर है, इसलिए यह अरुणाचल प्रदेश के बहुत भीतर है।

नदी में डूबने से मौत की जताई जा रही आशंका

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, कुमी नदी में डूबने से सभी मजदूरों की मौत हो आशंका जताई जा रही है। एक मजदूर का शव मिलने के बाद इस अंदेशे को अधिक बल मिला है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। नदी में ये मजदूर कब डूबे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लापता मजदूरों के परिजनों को भी किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने ईद के मौके पर इन मजदूरों को छुट्टी देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ये सभी मजदूर पैदल ही घर के लिए निकले थे। रास्ते में कुमी नदी पड़ती है। हो सकता है नदी को पार करते समय से सभी हादसे का शिकार हो गए हों। फिलहाल, लापता मजदूरों की तलाश जारी है।

Tags

Next Story