One Nation-One Election: अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह को लिखा पत्र, कमेटी का सदस्य बनने से इनकार

One Nation-One Election: एक देश-एक चुनाव को लेकर राजनीति गरमाती ही जा रही है। लॉ मिनिस्ट्री ने बीते दिन एक देश एक चुनाव को लेकर एक कमेटी की लिस्ट जारी की थी, इस लिस्ट में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का भी नाम शामिल था। इस कमेटी में कुल 8 सदस्यीयों को जगह मिली, जिसमें कांग्रेस नेता का भी नाम था। इस लिस्ट के सामने आने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी लिखकर इस कमेटी का सदस्य बनने से इनकार कर दिया है।
Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury declines invitation to be member of High Level Committee to examine ‘one nation, one election’
— ANI Digital (@ani_digital) September 2, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/1yI3QBRsqm#AdhirRanjanChowdhury #Congress #OneNationOneElection pic.twitter.com/PSYQ7uY18m
एक देश-एक चुनाव एक धोखा
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने इस कमेटी का सदस्य बनने से मना करते हुए कहा कि मुझे अभी मीडिया के माध्यम से पता चला है कि मुझे 'एक देश-एक चुनाव' के लिए गठित समिता का सदस्य चुना गया है। मुझे वन नेशन-वन इलेक्शन समिति में काम करने से इनकार करने में कोई झिझक नहीं है। यह पूरी तरह से धोखा है।
आदेश को राष्ट्र पर थोपने का प्रयास किया जा रहा
उन्होंने कहा कि आम चुनाव से कुछ महीने पहले संवैधानिक रूप से संदिग्ध, व्यावहारिक रूप से गैर-व्यवहार्य और तार्किक रूप से कार्यान्वयन योग्य विचार को राष्ट्र पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र की ये कदम सरकार के गुप्त उद्देश्यों के बारे में गंभीर चिंता पैदा करता है। मुझे लगता है कि राज्यसभा में मौजूदा एलओपी को बाहर कर दिया गया है। यह संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था का जानबूझकर किया गया अपमान है। इन परिस्थितियों में, मेरे पास आपके निमंत्रण को अस्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
ये भी पढ़ें...One Nation, One Election' पर अखिलेश का बड़ा बयान, बोले- यूपी से करें शुरुआत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS