बेंगलुरु-मदुरै विमान में सवार एक यात्री कोरोना संक्रमित, बिना लक्षण के पाए गए पॉजिटिव

बेंगलुरु-मदुरै विमान में सवार एक यात्री कोरोना संक्रमित, बिना लक्षण के पाए गए पॉजिटिव
X
बेंगलुरु-मदुरै विमान में सवार एक यात्री कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए गए। जबकि यात्री में पहले से वायरस का कोई लक्षण नहीं था।

इंडिगो के बेंगलुरु-मदुरै विमान (Bangalore-Madurai Aircraft) में सवार एक यात्री कोरोना का शिकार हो गया। मदुरै पहुंचने के बाद उनकी कोरोना की जांच की गई थी। जहां यात्री में कोरोना की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि उसमें कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नहीं दिखा था।

बावजूद कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉ़जिटिव पाया गया। संक्रमित मरीज (Infected Patients) को मदुरै के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इंडिगो अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संक्रमित यात्री ने 27 मई को बेंगलुरु-मदुरै इंडिगो के विमान 6ई7214 में यात्रा की थी।

मदुरै पहुंचने के बाद उसे क्वारैंटाइन कर कोरोना जांच की गई थी। जहां रिपोर्ट में कोरोना (Coronavirus) की पुष्टि हुई। अधिकारी ने कहा कि इस यात्री ने मास्क, फेस शील्ड और ग्लब्स पहनने रखा था। साथ ही यात्री में वायरस के कोई लक्षण भी नहीं पाए गए थे।

एयरलाइन के अनुसार संक्रमित यात्री के संपर्क में आए सभी लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। घरेलू विमान की शुरुआत सोमवार से की गई। सफर के दौरान अब तक पांच यात्री में कोरोना की पुष्टि हुई।

Also Read-झारखंड में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली को मार गिराया

25 मई को चेन्नई से कोयंबटूर की उड़ान 6ई381 में सवार एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया। जबकि बुधवार को एलायंस एयर की राष्ट्रीय राजधानी से लुधियाना की उड़ान में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

इसके अलावा सोमवार को दिल्ली होकर अहमदाबाद से गुवाहाटी जाने वाले सवार दो यात्री कोरोना का शिकार हो गए।

Tags

Next Story