CM Shinde की तुलना Adipursh के रावण से करना पड़ा महंगा, अब ढूंढ रही Maharashtra police

CM Shinde की तुलना Adipursh के रावण से करना पड़ा महंगा, अब ढूंढ रही Maharashtra police
X
महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में अभय जेवियर नामक एक शख्स ने सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की तुलना आदिपुरुष (Adipursh) के रावण से कर दी। अब महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra police) उसे गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही है। जानें पूरा मामला...

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की तुलना फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के रावण (Ravan) से करने पर एक शख्स को महंगा पड़ गया। अब महाराष्ट्र पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मामला राज्य के ठाणे (Thane) शहर का है, जहां अभय जेवियर नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सीएम शिंदे की तुलना रावण से कर दी। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra police) को इस व्यक्ति की गिरफ्तारी का आदेश मिला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभय जेवियर नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक एक पोस्ट किया है। साथ ही उसने सीएम शिंदे की तस्वीर और फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर एक साथ अपलोड करते हुए लिखा, पता नहीं था कि शिंदे भी आदिपुरुष में है। इस ट्वीट में अभय ने अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) को भी टैग किया था। इसके बाद अभय से उसका संपर्क सूत्र मांगा गया, लेकिन उसने नहीं दिया। इसके बाद यह मामला ठाणे पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उस शख्स को पकड़ लिया जाएगा।

Also read: केंद्रीय गृह मंत्री से मिले CM शिंदे, कैबिनेट विस्तार को लेकर हुई चर्चा

सोशल मीडिया से हटाए जा रहे आदिपुरुष के फोटो और वीडियो

गौरतलब है कि जब से आदिपुरुष रिलीज हुई है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के कई सीन वायरल होने लगे। कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए। इसके बाद ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहे हैं। अब इन वीडियो क्लिप्स पर टी-सीरीज (T-Series) की नजर पड़ गई है। चूंकि टी-सीरीज ने ही फिल्म प्रोड्यूस किया है, इसलिए कंपनी ने सोशल मीडिया से आदिपुरुष की फोटो और वीडियो हटवाने शुरू कर दिए हैं।

Also read: संजय राउत ने CM शिंदे पर बोला हमला, महाराष्ट्र के दंगे सरकार प्रायोजित

Tags

Next Story