कुलगाम: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया, स्कूली बच्चों समेत 60 लोगों को जवानों ने बचाया

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam district) के अशमुजी इलाके (Ashmuji) में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी मारा गया है। पुलिस ने कहा है कि एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। ऑपरेशन चल रहा है। कुलगाम पुलिस और सेना ने मुठभेड़ स्थल से स्कूली बच्चों समेत 60 लोगों को बचाया है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुलगाम जिले के अशमुजी इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम अशमुजी पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया।
#WATCH | J&K: An encounter is underway at Ashmuji area of Kulgam. One unidentified terrorist killed so far. School children among 60 people rescued from the site of encounter by Kulgam Police & Army.
— ANI (@ANI) November 20, 2021
(Source: Indian Army)
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/eVyTlvGi9V
जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जबावी कार्रवाई शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकी को ढेर कर दिया है। अभी मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि अभी फायरिंग रूक-रूक कर जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS