बडगाम में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 3 आतंकी को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की हमेशा फिराक में रहते हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में बडगाम के चाडूरा इलाके के जालूवा गांव में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने शुक्रवार को दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीर पुलिस ने बताया कि बडगाम के चडूरा इलाके में हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन अभी जारी है।
#UPDATE | Three terrorists neutralized in an encounter that broke out at the Zolwa Kralpora Chadoora area of Budgam. Identification & affiliation being ascertained. Incriminating materials including arms & ammunition recovered: IGP Kashmir pic.twitter.com/cNA303LTn3
— ANI (@ANI) January 7, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को चाडूरा इलाके के जालूवा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों का घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्ण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी।
इसके बाद जवावी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराया है। बता दें कि बीते देर रात दोनों ओर से रूक रूकर फायरिंग होती रही। पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल पूरे इलाके को घेर रखा गया है ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग न निकलें। फिलाहल, ऑपरेशन जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS