Onion Price Hike: प्याज के बढ़ते दामों ने निकाला आम आदमी का दम, आसमान पर पहुंची कीमतें

Onion Price Hike: प्याज के बढ़ते दामों ने निकाला आम आदमी का दम, आसमान पर पहुंची कीमतें
X
Onion Price Hike: दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत पिछले एक हफ्ते के अंदर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।

Onion Price Hike: देश में एक बार फिर प्याज के दाम एक सप्ताह के अंदर तेजी से बढ़ गए हैं। राजधानी दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत पिछले एक हफ्ते के अंदर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्याज के दामों की बढ़ती कीमतों के पीछे महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद सप्लाई कम हो गई है। जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य शहरों में भी प्याज के दाम बढ़ गए हैं।

प्याज के बढ़ते दामों को लेकर खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बढ़ती कीमतों के पीछे मांग और पूर्ति के बीच अंतर से ऐसा हुआ है। बारिश और बाढ़ की वजह से काफी फसल का नुकसान हुआ है। लेकिन नवंबर के अंत तक राहत मिल जाएगी।

कई अन्य राज्यों में कीमत 90 रुपये से अधिक है। जबकि अगस्त और सितंबर में प्याज की कीमतें 80 रुपये पहुंच गई थी। इसके पीछे भी कई राज्यों में आई बारिश ही वजह थी। महाराष्ट्र से ही प्याज पूरे देश में भेजी जाती है।

सरकार ने दावा किया है कि कीमतें जल्द ही कम हो जाएंगी। दिल्ली सरकार भी प्याज के बढ़ते दामों को लेकर कई बार कंट्रोल कर चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 31 अक्टूबर को 55 रुपये की तुलना में मंगलवार को 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं। जो एक दम तेजी से बढ़ोतरी हुई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story