Online Betting Case: रणबीर कपूर के बाद ED के निशाने पर हुमा कुरैशी और कपिल शर्मा, भेजा समन, जानें क्या है मामला

Online Betting Case: रणबीर कपूर के बाद ED के निशाने पर हुमा कुरैशी और कपिल शर्मा, भेजा समन, जानें क्या है मामला
X
Online Betting Case: रणबीर कपूर के बाद अब ईडी ने हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और हिना खान को समन जारी किया है। वहीं, एक्टर रणबीर कपूर ने ईडी को मेल कर 2 हफ्ते का वक्त मांगा है।

Online Betting Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बाद अब हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भी समन जारी किया है। वहीं, इस संबंध में एक्टर रणबीर कपूर ने ईडी को मेल कर 2 हफ्ते का वक्त मांगा है। इसके पीछे उन्होंने पर्सनल फैमिली रीजन और पहले कर चुके कमिटमेंट्स का हवाला दिया है।

जांच एजेंसी ईडी ने हुमा कुरेशी और हिना खान को ऐप के कथित प्रचार के लिए और कपिल शर्मा को पिछले सितंबर दुबई में महादेव बुक ऐप की सफलता पार्टी में भाग लेने के लिए समन जारी किया है। इस बीच, आज गुरुवार को रणबीर कपूर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय से व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए और समय मांगा। इसको लेकर उन्होंने ईडी को मेल किया है। वहीं, अब प्रवर्तन निदेशालय को अभी यह तय करना है कि वह रणबीर कपूर को दो सप्ताह का समय दे या नहीं। गौरतलब है कि ऑनलाइन गेमिंग केस (gaming betting case) में एक्टर रणबीर कपूर को ईडी ने समन भेजा कर पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को बुलाया था।

क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी (Mahadev Online Betting app) मामले में शामिल होने की वजह कई बॉलीवुड एक्टर और सिंगर जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। ईडी यूएई में ऐप के प्रमोटर की शादी और सक्सेस पार्टी में उनकी उपस्थिति की भी जांच कर रहा है। इस मामले में ईडी ने कुछ डिजिटल सबूत एकत्र किए हैं। जिनके हिसाब से कहा जा रहा है कि 112 करोड़ रुपये हवाला के जरिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दिए गए थे, जबकि 42 करोड़ रुपये की होटल बुकिंग के लिए कैश से भुगतान किया गया था।

इन बॉलीवुड सेलेब्स की हो सकती है जांच

रणबीर समेत 15 से 20 बॉलीवुड सेलेब्स से ईडी जांच करेगी। इनमें हुमा कुरेशी, हिना खान, कपिल शर्मा, सनी लियोन, आतिफ असलम, टाइगर श्रॉफ, पुलकित, राहत फतेह अली खान, भारती सिंह, भाग्य श्री, नेहा कक्कड़, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, कृति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Italy Car Crash: एक्ट्रेस Gayatri Joshi के पति Vikas Oberoi के खिलाफ जांच शुरू, हो सकती है सात साल की जेल!

Tags

Next Story