Conversion Case: Online धर्मांतरण का आरोपी UP Police के हवाले, ऐसे देता था घटना को अंजाम

Conversion Case: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) के जरिए युवाओं और बच्चों के धर्मांतरण (Conversion) करने का रैकेट चलाने वाले आरोपी का पर्दाफाश कर दिया। आज यानी सोमवार को आरोपी शाहनवाज (Shahnawaz) उर्फ बद्दो को ठाणे कोर्ट (Thane Court) में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने आरोपी शाहनवाज की ट्रांजिट रिमांड की मांग को मंजूरी देते हुए उसे यूपी पुलिस (UP Police) के हवाले करने का आदेश दे दिया है। अब यूपी पुलिस आरोपी को लेकर महाराष्ट्र से गाजियाबाद आ रही है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#WATCH | Maharashtra: Shahnawaz Khan alias Baddo, a resident of Mumbra, who was wanted by Ghaziabad police in an alleged online gaming and conversion racket, was taken to Thane Court from Mumbra Police Station. pic.twitter.com/nt2lzgdmnq
— ANI (@ANI) June 12, 2023
ये है पूरा मामला
बता दें कि 11 जून यानी रविवार को महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने आरोपी शाहनवाज (Shahnawaz) उर्फ बद्दो को रायगढ़ जिले के अलीबाग में लॉज से गिरफ्तार कर लिया था। शाहनवाज इस गिरोह का मास्टर माइंड है। आरोपी ऑनलाइन गेमिंग एप फोर्टनाइट के जरिए युवाओं को फंसाता था और उसका धर्मांतरण करवाता था। जब शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त इसकी जानकारी नहीं थी कि गिरोह का प्रमुख वही है, लेकिन जब उससे जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बद्दो धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड है।
ऐसे देता था घटना को अंजाम
आरोपी शाहनवाज सबसे पहले तो किशोरों को ऑनलाइन गेम में हरवा देता था। इसके बाद किशोरों से कहता था कि कुरान की आयत पढ़कर खेलो, तो गेम जीत जाओगे। इसी तरीके से किशोरों से कुरान पढ़वाता था और बहकाकर उनका धर्मांतरण करवा देता था। आरोपी ने राजनगर के किशोर के साथ भी ऐसा ही किया। किशोर अपने घर में कहता था कि जिम जाना है, लेकिन वह नमाज पढ़ने के लिए चला जाता था।
ये भी पढ़ें...गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए करता था Conversion, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS