Mehbooba Mufti ने 'जनमत संग्रह' के नतीजों पर उठाया सवाल, सांसद सुप्रिया बोलीं- ये चुनाव लिटमस टेस्ट नहीं

Opposition Attacks BJP's Victory: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 नतीजों के शुरुआती रुझान में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़े फासले से पीछे छोड़ दिया है। केवल तेलंगाना ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस सत्ता की ओर अग्रसर है। खास बात है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में पूरी ताकत झोंक देने के बावजूद कांग्रेस हार रही है। इसके बावजूद बीजेपी के विरोधी तंज कसने में पीछे नहीं है। इसी कड़ी में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी बीजेपी पर पावर के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
मीडिया से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। सरकार के पास पूरी ताकत होती है। एजेंसी, पैसा, चुनाव आयोग का इस्तेमाल करके जीत हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में हार जीत चलती रहती है। पढ़िये महबूबा मुफ्ती ने क्या कुछ कहा..
#WATCH कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "चुनाव में हार-जीत होती रहती है...एक तरफ से विपक्ष है, दूसरी तरफ से सरकार की पूरी ताकत है, एजेंसी, पैसा, चुनाव आयोग है, तो ऐसे में चुनाव में हारना-जीतना चलता रहता है..." pic.twitter.com/74SWVXWWqn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
सांसद सुप्रिया सुले भी बोलीं- ये चुनाव लिटमस टेस्ट नहीं
तेलंगाना को छोड़कर तीन राज्यों में आज हो रही मतगणना के नतीजों पर NCP (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफानइल माना जा रहा है। ये चुनाव लिटमस टेस्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में 2019 में कांग्रेस जीती थी और लोकसभा चुनाव में नतीजा अलग था। उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव अलग होते हैं। उसी हिसाब से मेहनत की जाती है। मेहनत करने में क्या है, हार-जीत होती रहती है।
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: NCP(शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "ये लिटमस टेस्ट नहीं है। साल 2019 में राजस्थान और मध्य प्रदेश, दोनों राज्यों में कांग्रेस जीती थी और लोकसभा चुनाव में कुछ और हुआ था। लोकसभा और विधानसभा काफी अलग होते हैं... जैसी लड़ाई होगी उसी हिसाब से पता… pic.twitter.com/QPc94Jiwh3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव के अंतिम नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं। दोपहर तीन बजे तक राजस्थान में बीजेपी ने 13 और कांग्रेस ने 3 सीटें जीत ली हैं। वहीं मध्य प्रदेश में अभी तक तीन सीटों पर परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन तीन सीटों में से दो सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत गए हैं। यहां क्लिक करके पढ़िये विस्तृत खबर...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS