INDIA गठबंधन का बड़ा फैसला, पार्टी के बीच तालमेल के लिए बनाई 13 सदस्यों की कमेटी, जानें कौन-कौन हैं इसके सदस्य

Opposition INDIA Alliance: विपक्ष की इंडिया गठबंधन ने मुंबई में हो रही बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया है। गठबंधन ने एक 13 सदस्यों की कमेटी बनाई है। इस कमेटी का काम सभी पार्टियों के बीच आपसी तालमेल को बरकरार रखना होगा। इस समिति में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी के शरद पवार, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, उमर अब्दुल्ला, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव, ललन सिंह को भी इस कमेटी में जगह मिली है। इसके अलावा गठबंधन ने अपना नारा भी फाइनल कर दिया है। खास बात है कि इस नारा में भारत और इंडिया दोनों को शामिल किया गया है। यह स्लोगन है 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया'।
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ओर एक मजबूत कदम है।
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
हमने ठान लिया है कि एक खुशहाल भविष्य के लिए हम एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
जुड़ेगा भारत - जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/1N4J6H2nXR
कांग्रेस ने इस स्लोगन के फाइनल होने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ओर एक मजबूत कदम है। हमने यह ठान लिया है कि एक खुशहाल भविष्य के लिए हम सभी पार्टी एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ देश की जनता की आवाज बुलंद करेंगे। इसके साथ ही अंत में इंडिया गठबंधन का स्लोगन 'जुड़ेगा भारत - जीतेगा INDIA' भी लिखा है।
एकसाथ चुनाव लड़ने का संकल्प
इंडिया गठबंधन ने एक शपथ पत्र जारी करते हुए कहा कि हम, भारतीय दल, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विपक्ष के भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया है, "विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी।
"We, the INDIA parties, hereby resolve to contest the forthcoming Lok Sabha elections together as far as possible. Seat-sharing arrangements in different states will be initiated immediately and concluded at the earliest in a collaborative spirit of give-and-take," reads the… pic.twitter.com/sfpmuqYVfC
— ANI (@ANI) September 1, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS