Opposition Manipur Visit: कल सुबह 11:30 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे मणिपुर से लौटे सांसद, खड़गे करेंगे नेतृत्व

Opposition Manipur Visit: मणिपुर हिंसा मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने विपक्ष के 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को कल यानी बुधवार को मिलने का समय दिया है। राष्ट्रपति कल सुबह साढ़े 11 बजे विपक्ष के डेलिगेशन से मुलाकात करेंगीं। इस बैठक में विपक्षी सांसद राष्ट्रपति से मणिपुर और हरियाणा मुद्दे समेत संसद की कार्यप्रणाली पर बातचीत करेंगे। इस दौरान विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस के सूत्रों ने साझा की है।
विपक्ष का डेलिगेशन रविवार को लौटा वापस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्ष ने अपने 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को जमीनी परिस्थिति समझने के लिए मणिपुर भेजा था। विपक्ष का यह दौरा दो दिनों का था। डेलिगेशन बीती रविवार को ही मणिपुर से वापस दिल्ली लौट आया है। दिल्ली लौटने के बाद सांसदों ने मीडिया से बात करते हुए मणिपुर की स्थिति भी बयां की है। इसके बाद अब ये डेलिगेशन राष्ट्रपति से मुलाकात कर मणिपुर मुद्दे को सुलझाने के लिए स्थिति स्पष्ट करेंगे।
डेलिगेशन ने की राज्यपाल से मुलाकात
विपक्ष के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल बीती रविवार को ही मणिपुर दौरे (Manipur Tour) से वापस लौट आया है। सांसदों ने मणिपुर में राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) से मुलाकात कर हिंसा का निदान करने के लिए अनुरोध किया। इस दौरान राज्यपाल अनुसुइया ने कहा कि वे राज्य में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी कोशिश कर रही हैं, लेकिन राज्यपाल के पास सीमित शक्तियां होती हैं। वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (JDU MP Rajeev Ranjan Singh) ने कहा कि मणिपुर में कुकी और मैतई दोनों समुदाय के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकार की ओर से हिंसा रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...Opposition Manipur Visit: विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली लौटा, कहा- चीन उठा सकता है मौके का गलत फायदा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS