Opposition Manipur Visit: विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली लौटा, कहा- चीन उठा सकता है मौके का गलत फायदा

Opposition Manipur Visit: विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली लौटा, कहा- चीन उठा सकता है मौके का गलत फायदा
X
Opposition Manipur Visit: विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल (Delegation) मणिपुर दौरे से वापस दिल्ली (Delhi) लौट आया है। दिल्ली लौटने के बाद सांसदों ने मीडिया से बात करते हुए मणिपुर के हालात के बारे में बताया है। पढ़ें पूरी खबर...

Opposition Manipur Visit: विपक्ष का 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर दौरे (Manipur Tour) से वापस लौट आया है। वहां इन्होंने मणिपुर के राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) से मुलाकात कर हिंसा पर काबू पाने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। दिल्ली लौटने के बाद विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता मीडिया से बात करते हुए मणिपुर के हालात बता रहे हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (JDU MP Rajeev Ranjan Singh) ने कहा कि दोनों समुदायों में असुरक्षा की भावना और विश्वास की कमी है। राज्य सरकार ने हिंसा को नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। राज्यपाल ने कहा कि वे सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ कर रही हैं, लेकिन हम जानते हैं कि राज्यपाल के पास सीमित शक्तियां हैं।

'हम जमीनी हकीकत समझने में सक्षम थे'

आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर (IUML MP ET Mohd Bashir) ने मणिपुर का हाल बताते हुए कहा कि वहां की स्थिति वास्तव में नारकीय है। हम अपने सभी निष्कर्षों को समेकित करेंगे और उन्हें प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा सार्थक रहे और हम जमीनी हकीकत को समझने में सक्षम भी रहे। हमने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन दिया। हमने अपील की है कि वहां जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल की जानी चाहिए।

'सरकार ने मूंद रखी है आंखे'

वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मणिपुर से लौटने के बाद कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही मणिपुर हिंसा को रोकने में विफल रही है। सरकार इस हिंसा को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिसके कारण हिंसा बढ़ती ही जा रही है। बीजेपी के नेता देशभर में घूम-घूमकर सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना जानते हैं। पीड़ितों के घर खाना नहीं है, दवाइयां नहीं है। बच्चों के पास पढ़ने के लिए कोई सुविधा नहीं है, कॉलेज के छात्र कॉलेज नहीं जा सकते। दो समुदायों के बीच लड़ाई को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने इस मामले पर अपनी आंखें बंद कर ली हैं। उन्होंने आगे कहा कि चीन इसका गलत फायदा उठा सकता है। मणिपुर बॉर्डर स्टेट है, ऐसे में हालात बिगड़ते देख चीन की गलत निगाह पड़ सकती है।

'PM मोदी को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए'

राजद सांसद मनोज झा ने मणिपुर से लौटने के बाद कहा कि हम चाहते हैं कि मणिपुर में शांति बहाल हो। हमारी एकमात्र मांग है कि दोनों समुदाय सौहार्दपूर्वक रहें। मणिपुर में स्थिति खतरनाक है। संसद में पहले ही इस बात पर चर्चा हो चुकी है कि एक सर्वसमर्थन किया जाए। वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लोगों ने मणिपुर में हमारा स्वागत किया है। एनडीए गठबंधन और प्रधानमंत्री मोदी को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए।

सरकार बेशर्म हो गई है- कांग्रेस सांसद

मणिपुर से लौटने के बाद कांग्रेस सांसद फूलो देवी ने कहा कि दो महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके साथ पुलिस के सामने ही बलात्कार हुआ, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। किसी को भी इतना बेशर्म नहीं होना चाहिए। हम मांग करते हैं, वहां जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जाए। हम एक प्रामाणिक रिपोर्ट बनाकर सदन के सामने पेश करेंगे। हम मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री को मणिपुर पर चर्चा के लिए संसद में आना चाहिए।

ये भी पढ़ें...Opposition Manipur Visit: विपक्षी गुट 'INDIA' मणिपुर दौरे से लौटा दिल्ली, राज्यपाल से मुलाकात कर की ये मांग

Tags

Next Story